सुलतानपुर: बिना सिम कैसे चलाएंगे टैबलेट.., बीएसए कार्यालय पर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने दिया धरना, सीएम को भेजा ज्ञापन
सुलतानपुर, अमृत विचार। शिक्षक की विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने बीएसए कार्यालय पर धरना दिया। यहां पर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में बीएसए के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।
जिलाध्यक्ष देवेंद्र त्रिपाठी ने विद्यालयों में आनलाइन डिजिटलाइजेशन किए जाने वाली समस्या पर चर्चा की। जनपद के आधे से अधिक जूनियर हाई स्कूलों में टेबलट मिला ही नहीं है। जिन विद्यालयों में टेबलेट मिला भी है सिम नहीं मिला है। शिक्षकों को उनकी अपनी आईडी पर सिम लेने के लिये बाध्य किया जा रहा है। जिसका जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ विरोध करता है।
महामंत्री कलहू पाल ने कहा कि सरकार को ऐसे आदेश को वापस लेना चाहिए, जिससे निजता को गोपनीय बनाए रखने में समस्या आ रही है। मंडल अध्यक्ष विनय पांडेय ने कहा कि शिक्षकों की 18 सूत्री मांगों को सरकार द्वारा कोई तबज्जो न दे कर हीला हवाली की जा रही है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रांतीय संयुक्त मंत्री योगेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में शिक्षणेत्तर कार्य के लिए एक लिपिक की नियुक्ति होनी चाहिए। कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र यादव ने कहा कि विगत आठ वर्षों से प्रोन्नत वेतनमान की कोई सूची निर्गत नहीं की गयी। धरने को संतोष पांडेय मंत्री, राजीव मिश्र अध्यक्ष दूबेपुर, संजय सिंह, राघवेंद्र यादव, महेश चन्द्र, सत्येंद्र सिंह, दामोदर तिवारी, रमेशचंद मिश्र, तौहीद अहमद आदि ने भी संबोधित किया।
यह भी पढ़ें:-चुनावी बॉण्ड: SBIकी अर्जी खारिज करने संबंधी कोर्ट के आदेश का अखिलेश ने किया स्वागत
