हल्द्वानी: जैकेट और घड़ी से हुई कंकाल की शिनाख्त, एमबीपीजी के छात्र का था शव
हल्द्वानी, अमृत विचार। रविवार को गधेरे में मिले कंकाल की पहचान हो गई। शव पर मिले जैकेट और घड़ी से उसकी शिनाख्त हुई। मृतक एमबीपीजी में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था और डेढ़ माह पहले परिजनों ने उसकी गुमशुदगी काठगोदाम थाने में दर्ज कराई थी। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
भदूनिया भीमताल निवासी नवीन चंद्र पलड़िया (22 वर्ष) पुत्र नित्यानंद पलड़िया हल्द्वानी में एमबीपीजी द्वितीय वर्ष का छात्र था और यहां मल्ला काठगोदाम में चाचा गंगा दत्त और एलएलबी की तैयारी कर रही छोटी बहन नानू के साथ रहता था। परिजनों का कहना है कि नवीन बीती 24 जनवरी को बरेली जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन न तो वो बरेली पहुंचा और न ही लौट कर घर आया।
उसने परिजनों को बताया था कि वह नौकरी के लिए बरेली जा रहा था। दो दिन तलाश करने के बाद 26 जनवरी को परिजनों ने काठगोदाम थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 24 तारीख के बाद से नवीन का फोन भी स्विच ऑफ हो गया था। नवीन अपने माता पिता का इकलौता बेटा था।
17 फरवरी से लापता भाष्कर का भी नहीं लगा पता
हल्द्वानी : मूलरूप से पदमपुरी के पास रहने वाले सुभाष दुम्का का 15 वर्षीय बेटा भाष्कर यहां शिवपुरी जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा में अपने फूफा मोहन सनवाल के घर पर रहता है। वह यहां हिमालय विद्या मंदिर आवास विकास में 9वीं कक्षा का छात्र है। भाष्कर बीती 17 फरवरी की सुबह साढ़े 8 बजे स्कूल के लिए निकला था। भाष्कर आखिरी बार 17 फरवरी को शीतला माता मंदिर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में नजर आया था।
