Kanpur: गुमशुदा युवती बरामद; लगाया बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप...पुलिस ने कही ये बात...जानें पूरा मामला
कानपुर, अमृत विचार। नजीराबाद थानाक्षेत्र में तीन दिन पूर्व दुकान से काम खत्म करके घर लौट रही युवती का सरेराह मेट्रो के नीचे से युवक ने उसका फोन तोड़कर कार पार्किंग की ओर घसीट लिया था। घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। रात तक घर वापस न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई तो उसे फोन मिलाया गया। जो बंद बताता रहा। इसके बाद पूरी रात युवती की तलाश की गई।
दूसरे दिन परिजन थाने पहुंचे और मामले की जानकारी देकर अपहरण किए जाने का आरोप लगाया। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए सोमवार दोपहर उसे खोज निकाला। युवती ने जहां बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया। वहीं पुलिस ने परिजनों से नाराज होकर सहेली के घर चली जाने की बात कही। थानाध्यक्ष ने बयानों के आधार पर कार्रवाई की बात कही है।
स्वरूपनगर थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती नजीराबाद थानाक्षेत्र में स्थित कपड़े की दुकान में काम करती है। उसकी मां ने बताया कि नौ मार्च को वह घर से काम के लिए निकली लेकिन वापस घर नहीं पहुंची। काफी ढूंढ़ने के बाद भी वह नहीं मिली तो परिजनों ने दूसरे पक्ष के युवक पर अपहरण का आरोप लगाकर गुमशुदगी दर्ज कराई। माता पिता का आरोप था कि उनकी बेटी को गैर समुदाय का युवक काफी परेशान करता था।
कई बार पूर्व में उसने रास्ता रोका है। हालांकि, घर के पास रहने वाले गैर समुदाय युवक को कई बार उन्होंने बेटी से दूर रहने की हिदायत दी थी। जिसके बाद उसने बेटी मेट्रो स्टेशन के पास सरेराह खींचते हुए कार के पीछे ले गया। जिसका वीडियो पुलिस के पास है। मां का आरोप है कि उन्होंने इसकी सूचना स्वरूप नगर पुलिस को दी, तो वहां से घटना नजीराबाद कहते हुए भेज दिया गया। यहां उन्होंने अपहरण का आरोप लगाकर गुमशुदगी दर्ज कराई।
आरोप है कि यहां आरोपी की तलाश न करने पर उन्होंने सोमवार को डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम से शिकायत की। जिसके बाद उन्होंने मामले के निर्देश दिए गए। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और युवती की तलाश शुरू की गई। सर्विलांस की मदद से युवती को डबल पुलिया से बरामद कर लिया गया। लेकिन पुलिस ने युवती को शास्त्री नगर निवासी सहेली के घर से बरामद की बात कह रही है।
इस संबंध में नजीराबाद थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया परिजनों के आरोपों के आधार पर युवती की दुकान के सीसीटीवी चेक किए गए हैं। जिसमें आरोपी युवक उसका फोन तोड़ता दिख रहा है। युवती परिजनों से भी किसी बात को लेकर नाराज थी जिसकी वजह से शास्त्रीनगर निवासी सहेली के घर चली गई थी। युवती के बयान कराए गए हैं। मंगलवार को मजिस्ट्रेटी बयान कराए जाएंगे। तहरीर के आधार पर आरोपी युवक पर कार्रवाई की जाएगी।
