Farrukhabad: भाई बना भाई का हत्यारा: धारदार हथियार से बड़े भाई की गर्दन पर किए कई वार; मौत, पुलिस ने किया गिरफ्तार
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। कोतवाली कायमगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत राजपालपुर में छोटे भाई ने बड़े भाई की धारदार हथियार से निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके कोतवाली भेज दिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम रजपालपुर निवासी महाराज जाटव का परिवार रहता है। महाराज के तीन पुत्र है। सबसे बड़ा अजीत जो दिल्ली में रहता है। बाकी दो पुत्र रंजीत व गोयल उर्फ गोलू घर पर अपने पिता के साथ रहते थे। दोनों भाई शराब पीने के आदी थे। शाम को बड़ा भाई रंजीत सो रहा था।
तभी छोटे भाई गोयल ने शराब के नशे में अपने बड़े भाई रंजीत को धारदार हथियार से गर्दन पर कई वार करके मौत के घाट उतार दिया। भाई को मारने के बाद फर्श पर पड़े खून को पानी से स्वयं धो रहा था। पड़ोसी ने यह सब देख कर कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
जिस पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुँच कर आरोपी भाई गोयल को गिरफ्तार करके कोतवाली भेज दिया। उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना दी। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया है। पुलिस हत्या के कारण की जानकारी कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
