Chitrakoot: राजस्व वसूली में शिथिलता पर मुख्य अभियंता आक्रोशित; दो जेई पर हुई कार्रवाई, तीन लोगों को मिली चेतावनी
चित्रकूट, अमृत विचार। बिजली विभाग के मुख्य अभियंता बांदा क्षेत्र आरएस माथुर ने सोमवार को विद्युत वितरण खंड राजापुर का औचक मुआयना किया। उन्होंने कई अवर अभियंताओं के कार्य में शिथिलता पर जमकर नाराजगी जताई। कम राजस्व वसूली पर दो अवर अभियंताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की। तीन जेई और एक एसडीओ को अंतिम चेतावनी दी।
मुख्य अभियंता औचक मुआयने में सोमवार को पावर हाउस पहुंचे तो हड़कंप मच गया। उन्होंने राजस्व वसूली, डिस्कनेक्शन, बिलिंग तथा विद्युत आपूर्ति की सभी उपखंड अधिकारियों एवं अवर अभियंताओं के साथ खण्डीय कार्यालय में बैठक कर समीक्षा की। फरवरी में लक्ष्य के सापेक्ष अत्यंत कम राजस्व वसूली करने पर दो अवर अभियंताओं के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।
तीन जेई और एक उपखंड अधिकारी को सुधार के लिए अंतिम चेतावनी दी। बैठक के दौरान चीफ इंजीनियर के तेवर कड़े रहे। उन्होंने सभी एसडीओ और जेई को कड़े निर्देश जारी किए कि मार्च में लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत राजस्व वसूली होनी चाहिए। मुख्य अभियंता ने खराब बिलिंग के लिए मे. कंपीटेंट सिनर्जी प्रा.लि. तथा एमआरआई बिलिंग एजेंसी मे. साई कंप्यूटर को नोटिस जारी करने के लिए अधिशासी अभियंता राजापुर मुकेश कुमार को निर्देश दिए।
सभी बिलिंग एजेंसी के जिम्मेदारों को लापरवाही पर फटकार लगाई। बिलिंग सुपरवाइजर के संतोषजनक उत्तर न दे पाने पर भी मुख्य अभियंता ने सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों एवं अवर अभियंताओं को निर्देशित किया कि बकाया वसूली, निजी नलकूप उपभोक्ताओं के बिल माफी अथवा ओटीएस योजनांर्गत अधिकतम वसूली सुनिश्चित करें।
हिदायत भी दी कि बकाये पर काटे गए कनेक्शन बिना भुगतान के जुडने न पाएं। एक्सईएन ने बताया कि मुख्य अभियंता ने सरधुआ और भदेहदू के अवर अभियंताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। रामनगर, बोड़ी पोखरी और ओबरी के अवर अभियंताओं को अंतिम चेतावनी दी गई है। इसके अलावा रामनगर एसडीओ को भी अंतिम चेतावनी दी गई है।
