Unnao: शहर में इस दिन आ सकते हैं सीएम योगी आदित्यनाथ; अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा
उन्नाव, अमृत विचार। फतेहपुर चौरासी विकासखंड क्षेत्र के चंद्रिका खेड़ा गांव स्थित शहीद गुलाब सिंह लोधी के पैतृक गांव में स्थापित उनकी प्रतिमा का अनावरण करने मुख्यमंत्री आगामी बुधवार को पहुंच सकते हैं। सीएम के संभावित दौरे को देखते हुए सोमवार को बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार, डीएम गौरांग राठी व एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना वहां पहुंचे और मौका मुआयना किया। जहां उन्होंने हेलीपैड व सभास्थल के लिए स्थान का चयन कर स्थलीय निरीक्षण भी किया। इसके बाद मातहतों को निर्देश दिए।

बता दें कि चंद्रिका खेड़ा गांव में स्थापित शहीद गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए मुख्यमंत्री का संभावित दौरा 13 मार्च को होना है। सीएम के आने की भनक लगते ही अधिकारी-कर्मचारी भी एक पांव पर जुट गए। गांव में वृहद स्तर पर साफ-सफाई अभियान चलाया गया।
वहीं सीएम के दौरे को देखते हुए सोमवार को डीएम व एसपी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, ठाकुर जी महाराज महाविद्यालय, चंदिका खेड़ा गांव स्थित नवोदय विद्यालय आदि जगहों पर हेलीपैड बनाने व सभास्थल के लिये जगह का निरीक्षण किया। सभी जगहों का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद सहमति होने पर नवोदय विद्यालय में ही हेलीपैड व जनसभा स्थल बनाने की योजना पर मुहर लगाई गई।
मुख्यमंत्री नवोदय विद्यालय से चंद्रिका खेड़ा गांव पहुंचकर प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इस दौरान सीडीओ प्रेम प्रकाश, एसडीएम नम्रता सिंह, तहसीलदार साक्षी राय आदि अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहें।
