पीलीभीत: तीन हजार की रिश्वत लेते पावर कॉरपोरेशन का संविदाकर्मी गिरफ्तार, पिछले साल भी धरे गए थे पांच कर्मचारी 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत/बीसलपुर, अमृत विचार: पावर कारपोरेशन के संविदाकर्मी को एंटी करप्शन बरेली की टीम ने बीसलपुर तहसील के पास से रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा। घरेलू विद्युत कनेक्शन दिलाने के नाम पर वह तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया। दिन भर चली पूछताछ के बाद कोतवाली बीसलपुर में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। कार्रवाई का शोर मचते ही खलबली मची रही।

पावर कॉरपोरेशन में बीसलपुर उपकेंद्र पर तैनात संविदा कर्मी रिंकू यादव को लेकर क्षेत्र के एक व्यक्ति ने एंटी करप्शन बरेली इकाई से पूर्व में शिकायत की थी। जिसमें बताया था कि उन्होंने घरेलू विद्युत कनेक्शन को लेकर आवेदन किया है। इसके एवज में संविदाकर्मी रिंकू यादव लगातार सुविधा शुल्क की मांग कर रहा है।

बिना सुविधा शुल्क दिए काम नहीं होने दे रहा। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। बताते हैं कि एंटी करप्शन टीम ने को लेकर पहले गोपनीय तरीके से पड़ताल की थी। इसके लिए टीम ने आकर जानकारी जुटाई तो संविदाकर्मी की छवि भ्रष्ट पाई गई।

प्रथम दृष्टया रिश्वत मांगने के आरोप भी सही पाए गए। जिसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर टीम सोमवार को बीसलपुर पहुंची। फिर शिकायतकर्ता को भी साथ लिया। संविदाकर्मी को रंगेहाथ पकड़ने के लिए पूरी प्लानिंग कर ली। धरपकड़ करने से पहले साक्ष्य जुटाने को लेकर पूरी तैयारी की गई।

रिश्वत के तौर पर दिए जाने वाले नोटों पर केमिकल लगाने के साथ ही एक-एक नोट के नंबर भी नोट कर लिए थे। इसके बाद संविदाकर्मी को तहसील बीसलपुर के पास बुलाया गया। जैसे ही संविदाकर्मी ने तीन हजार रुपये की रिश्वत ली, एंटी करप्शन टीम ने उसे धर दबोचा।

उसके पास से बरामद नोटों को चेक किया गया। जिसमें वह वही नोट पाए गए। उसे हिरासत में लेकर टीम शाम को कोतवाली बीसलपुर आ गई और फिर कानूनी कार्रवाई को लेकर प्रक्रिया चलती रही। बता दें कि पिछले साल भी जनपद में एंटी करप्शन टीम अमरिया के दरोगा समेत पांच को गिरफ्तार कर चुकी है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: 150 हेक्टेयर में तैयार होगी गन्ना बीज की पौधशालाएं, किसानों को मिलेगी राहत

संबंधित समाचार