Kanpur Dehat News: रूरा व झींझक रेलवे स्टेशन पर दो-दो ट्रेनों के ठहराव की सौगात...लोगों ने जताई खुशी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर देहात में रूरा व झींझक रेलवे स्टेशन पर दो-दो ट्रेनों के ठहराव की सौगात

कानपुर देहात, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव से पहले जनपद से होकर निकली दिल्ली-हावड़ा के रूरा स्टेशन व कानपुर-झांसी के पुखरायां स्टेशन पर दो-दो ट्रेनों का ठहराव करने की सौगात मिली है। जिससे यात्रियों को आवागमन में कानपुर सेंट्रल समेत अन्य रेलवे स्टेशनों की भागदौड़ नहीं करनी होगी। ट्रेनों का ठहराव होने पर लोगों ने खुशी जताई है।

बता दें कि कोरोना कॉल से पूर्व दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन के रूरा रेलवे स्टेशन तथा कानपुर-झांसी लाइन के पुखरायां स्टेशन पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव था। लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए टेªनों का ठहराव बंद कर दिया गया था। संक्रमण काल बीतने के बाद भी ट्रेनों का ठहराव शुरू न होने पर लोगों को दूरदराज जगहों पर आवागमन में दिक्कत उठानी पड़ रही थी। 

जनपद वासी काफी समय से अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले से ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे थे। जिस पर सांसद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र देकर ट्रेनों का स्टॉपेज शुरू करने की मांग की थी। वहीं लोकसभा चुनाव से पहले रेलवे बोर्ड ने रूरा व पुखरायां स्टेशन पर दो-दो ट्रेनों के स्टॉपेज की हरी झंडी दी है।

स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा रूरा स्टेशन पर अप व डाउन की टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस व पटना-कोटा एक्सप्रेस का ठहराव होने संबंधी अधिकृत पत्र प्राप्त हो गया है। जल्द ही दोनों ट्रेनों का ठहराव शुरू होगा। 

इसी तरह पुखरायां रेलवे स्टेशन पर अप व डाउन की गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस व लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस का ठहराव किया गया है। अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले के प्रयास से जनपद के दोनों रेल खंडों के रूरा व झींझक स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव होनेद पर जनता ने खुशी व्यक्त की है।

ये भी पढ़ें- Piyush Jain News: इत्र कारोबारी पीयूष जैन कस्टम के मामले में दोषमुक्त...डीजीजीआई ने बरामद किया था 23 किलो सोना

संबंधित समाचार