Unnao News: CM Yogi जिले को देंगे 241.261 करोड़ की सौगात...अधिकारियों ने सभास्थल का किया निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में सीएम योगी जिले को देंगे 241.261 करोड़ की सौगात

उन्नाव, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुधवार को जिले के फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के चंद्रिका खेड़ा गांव में आगमन होना है। जिसे लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इस दौरान सीएम जिलावासियों को 241.261 करोड़ की 103 विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे।

सीएम के दौरे को लेकर कार्यक्रम स्थल पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर हेलीपैड, गांव व सभास्थल का निरीक्षण किया। वहीं, सांसद व विधायकों ने भी कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। 

बता दें कि बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के चंद्रिका खेड़ा गांव में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहीद गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा अनावरण करने आ रहे है। सीएम के दौरे को देखते जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। 

सांसद साक्षी महाराज, बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार, सदर विधायक पंकज गुप्ता, भगवंतनगर विधायक आशुतोष शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, डीएम गौरांग राठी व एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना कार्यक्रम स्थल पहुंचे और मौका मुआयना किया।
Unnao 2 (4)

जहां उन्होंने हेलीपैड व सभा स्थल के लिये स्थान का चयन कर स्थलीय निरीक्षण भी किया। अधिकारियों ने बताया कि सीएम नवोदय विद्यालय से चंद्रिका खेड़ा गांव पहुंचकर शहीद की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

इस दौरान सीएम 241.261 करोड़ की कुल 103 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने जो घोषणाएं की थीं उन्हें लोकसभा चुनाव के पहले पूरा करने के लिये वे उन्नाव आ रहे है। 

सीएम जवाहर नवोदय विद्यालय काली मिट्टी में जनसभा को संबोधित करने के साथ कई लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, डमी चेक व स्वीकृति पत्र आदि का भी वितरण करेंगे। 

एडीजी जोन व आईजी रेंज ने भी मौके पर पहुंचकर देखी सुरक्षा व्यवस्था 

सीएम की सभा व अन्य कार्यक्रमों को देखते हुए एडीजी जोन अमरेंद्र कुमार सिंह व आईजी तरुण गाबा ने भी कार्यक्रम स्थल पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था परखने को निरीक्षण किया। 

अधिकारियों ने एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी हाल में सीएम की सुरक्षा में कोई कमी नहीं रहनी चाहिये। साथ ही सीएम की सुरक्षा को लेकर अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने भी डेरा जमा लिया है।

ये भी पढ़ें- Kanpur में अनोखे अंदाज में नाले में उतरकर युवक ने किया प्रदर्शन...बोला- बच्चे बीमार हो रहे, नगर निगम में कोई सुनवाई नहीं हो रही

संबंधित समाचार