Kanpur में अनोखे अंदाज में नाले में उतरकर युवक ने किया प्रदर्शन...बोला- बच्चे बीमार हो रहे, नगर निगम में कोई सुनवाई नहीं हो रही
कानपुर में सफाई न होने से नाराज युवक नाले में उतरा
कानपुर, अमृत विचार। गोविंद नगर डीबीएस बस्ती में सफाई न होने पर एक युवक नाले में घुस गया। गंदगी के बीच गर्दन तक उतर कर बोला कि क्षेत्र के बच्चे बीमार हो रहे हैं। नगर निगम में शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो सकी है। युवक ने कहा कि जब तक सफाई नहीं होगी तब तक बाहर नहीं निकलूंगा, इसके बाद नगर निगम अधिकारियों व क्षेत्रीय जनता के आश्वासन पर युवक बाहर निकला।
गोविंद नगर वार्ड-2 हरिजन बस्ती में काफी समय से सफाई न होने के कारण नाला गन्दगी से पट चुका है। जिस कारण नाले का पानी रोड पर आ गया। वहीं इलाके के रहने वाले विकास कठेरिया आज भरे नाले में घुसकर हाथ जोड़ नाला सफाई के लिए प्रदर्शन करने लगे। विकास को देख आसपास के लोग भी उसके समर्थन में आ गए।
बस्तियों के लोगों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवक ने कहा कि जब तक नाले की साफ सफाई नहीं तब तक नाले से नहीं निकलूंगा। वहीं, इस गन्दगी और भरे पानी से जनता और बच्चे बीमार हो रहे हैं। लोगों के बताया कि काफी समय से नाले की सफाई नहीं हुई है।
जिससे रहने वालों लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। होली का पर्व भी नजदीक है। पार्षद भी सुनते नहीं हैं। घर जाओ तो कहते हैं कि सरकार हमारी नहीं है, काम नहीं हो पाएगा। इसकी जानकारी नगर निगम विभाग को दे चुके है। लेकिन अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ है।
नाले में गिरकर चुटहिल हो रहे लोग
बस्ती निवासी सुनीता ने बताया कि नाला सफाई न होने के कारण बच्चे बीमार रहते हैं। वहीं ये दिक्कत आज की नहीं है। पहले भी रह चुकी है। नाला सफाई बस कागजों पर होती है। बस्ती होने के कारण सफाई नहीं होती है। आज नाले का पानी रोड पर आ गया है। नाले के पानी की बदबू से घर में बैठना मुश्किल हो गया। क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक खुले नाले में गिरकर कई लोग चुटहिल हो चुके हैं। छोटे बच्चों को घर से अकेले निकलने नहीं देते हैं।
ये भी पढ़ें- Piyush Jain News: इत्र कारोबारी पीयूष जैन कस्टम के मामले में दोषमुक्त...डीजीजीआई ने बरामद किया था 23 किलो सोना
