एक देश,एक चुनाव पर कोविंद समिति की रिपोर्ट पेश, 32 दल एकसाथ चुनाव के पक्ष में

एक देश,एक चुनाव पर कोविंद समिति की रिपोर्ट पेश, 32 दल एकसाथ चुनाव के पक्ष में

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति ने ‘एक देश, एक चुनाव-आकांक्षी भारत के लिये एकसाथ चुनाव महत्वपूर्ण’ विषय पर गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को अपनी 18,626 पृष्ठ की रिपोर्ट सौंप दी।

विधि मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार, समिति को कुल 47 राजनीतिक दलों ने अपने सुझाव दिये हैं, जिनमें से 32 ने पूरे देश में सभी चुनाव एक साथ कराने की प्रस्ताव का समर्थन किया है। कोविंद के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने राष्ट्रपति भवन में मुर्मु से भेंट कर उन्हें रिपोर्ट की एक प्रति प्रस्तुत की।

इस अवसर पर गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, विधि एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी उपस्थित थे। समिति के सदस्यों में गृह मंत्री के अलावा, राज्य सभा में विपक्ष के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद, 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एन के सिंह, लोकसभा के पूर्व महासचिव सुभाष कश्यप, वरिष्ठ विधिवेत्ता हरीश साल्वे और पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त संजय कोठारी शामिल थे।

मेघवाल समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य थे। डॉ नितेन चंद्रा को समिति के सचिव का कार्य सौंपा गया था। समिति का गठन दो सितंबर 2023 को किया गया था। केन्द्रीय विधि मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, इसमें 191 दिनों में विभिन्न हितधारकों और विशेषज्ञों के साथ व्यापक विचार- विमर्श करके और विभिन्न शोध पत्रों के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की है।

ये भी पढ़ें- अमित शाह की दो टूक, 'CAA कानून कभी वापस नहीं लिया जाएगा, कभी समझौता नहीं करेंगे'

ताजा समाचार

प्रयागराज : दोहरे हत्याकांड में अतीक सहित पांच को आजीवन कारावास, 25-25 हजार का अर्थदंड
पूर्वोत्तर रेलवे की टेक्नीशियन प्रिया समेत कई कर्मियों को ट्रेन हादसा रोकने के लिए मैन ऑफ द मंथ पुरस्कार
बरेली: कूड़ा ढोने वाले वाहनों से बड़े पैमाने पर तेल चोरी की पुष्टि के बाद लागू की नई व्यवस्था
शाहजहांपुर: पिता की हत्या के प्रयास में बेटे को दस वर्ष की कैद, लगा जुर्माना
 लखनऊ : सात माह से जंजीरों में जकड़ कर रखते थे परिजन, 14 दिन के इलाज में हुआ स्वस्थ
Kanpur: मेस्टन रोड में संदिग्ध परिस्थितियों में विस्फोट, धमाके से दहला इलाका, दो युवक हुए घायल, अस्पताल में भर्ती