प्रयागराज: 3 बच्चों की तस्करी मामले में 9 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज  

प्रयागराज: 3 बच्चों की तस्करी मामले में 9 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज  

प्रयागराज, अमृत विचार। प्रयागराज जंक्शन से आरपीएफ ने गुरुवार को 93 बच्चों को मुक्त कराने के बाद बच्चों को बाल कल्याण समिति भेज दिया गया था। जहां उन बच्चो की काउंसलिंग कराई जा रही है। जिसके बाद उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल मामले मे पुलिस ने 9 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

गुरूवार को सीमांचल एक्सप्रेस से बच्चो को बिहार से लाया गया था। मामले में आरपीएफ  रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ)  के निरीक्षक शिव कुमार ने बताया कि ट्रेन से उतारने के बाद इन बच्चों को बाल कल्याण समिति भेजा गया है। जहां उनकी काउंसलिंग कराई जा रही है। काउंसलिंग के बाद सभी बच्चों को उनके परिजनों को सौपा जाएगा। यह भी बताया कि बाल तस्करी में शक के आधार पर हिरासत में लिए गए सभी 9 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया गया है। ये बच्चे बिहार के अररिया के रहने वाले हैं। इनमें से कुछ बच्चों को दिल्ली, कुछ को राजस्थान के नागौर व कुछ को देहरादून  के मदरसों ले जाया जा रहा था।

ये भी पढ़ें -यूजीसी और भारत सरकार को निर्धारित दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश