Bareilly News: डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर, जिले के 463 स्कूलों में बनेंगी आईसीटी लैब

Bareilly News: डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर, जिले के 463 स्कूलों में बनेंगी आईसीटी लैब

बरेली, अमृत विचार। डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के के लिए जिले के परिषदीय स्कूलों में आईसीटी लैब स्थापित की जाएगी। शुरुआती चरण में 2482 स्कूलों में से कई ब्लॉकों के 463 स्कूलों का चयन किया गया है।

लैब में बच्चों को पढ़ाने के लिए इंटरेक्टिव पैनल, कम्प्यूटर, स्पीकर आदि कई आदि उपकरण मुहैया कराए जाएंगे। अगले चरण में सभी स्कूलों में लैब स्थापित की जाएगी। बेसिक शिक्षा के जिला समन्वयक प्रशिक्षण योगेश गंगवार ने बताया कि जिले में पहली बार स्कूलों में आईसीटी लैब स्थापित कराई जा रही है। 

शासन की ओर से भेजे गए उपकरण जुलाई तक सभी स्कूलों में स्थापित करा दिए जाएंगे। डिजिटल शिक्षा के लिए एनजीओ की ओर से स्कूलों को विशेष रूप से पाठ्यक्रम उपलब्ध कराया जाएगा। बताया कि जिले के सभी स्कूलों में पहले से ही स्मार्ट कक्षाएं संचालित हैं, इसी के अंतर्गत आईसीटी लैब का संचालन भी होगा

लैब से बढ़ेगा बच्चों का रुझान
स्मार्ट कक्षा के संचालन से बच्चों का शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ा है। आईसीटी लैब के स्थापित होने से बच्चों में और अधिक रोचकता और शिक्षा के प्रति रूचि बढ़ेगी।- नीतू शर्मा, प्रधानाध्यापक

डिजिटल शिक्षण सामग्री से बच्चों को समझने में आसानी होती है। निश्चित रूप से स्कूल में यह लैब स्थापित होने से छात्र उपस्थिति भी अधिक होगी।- डॉ. अल्पना गुप्ता, प्रधानाध्यापक

ये भी पढे़ं- Bareilly News: अचानक विकास भवन पहुंचे डीएम, कई अधिकारी-कर्मचारी मिले नदारद