रामनगर: गिरिजा मंदिर के पास कोसी नदी में डूबा लखनऊ का युवक, गोताखोरों ने बरामद किया शव

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

रामनगर, अमृत विचार। लखनऊ से पहुंचे युवक की गिरिजा मंदिर से कुछ दूर पहले झूला पुल पर नहाने के दौरान नदी के भंवर में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को मोर्चरी में रखवाया है। एसएसआई मनोज नयाल ने बताया कि लखनऊ के राजीवपुरम स्थित ई ब्लाक मोहनभोग चौक निवासी नरेंद्र सिंह (48 साल) पुत्र कुंवर सिंह अपने ताऊ के बेटे पुष्कर सिंह पुत्र आनंद सिंह बोरा के साथ सोमवार सुबह रामनगर पहुंचे। 

नरेंद्र और पुष्कर दोपहर में गिरिजा पहुंचे, अपराह्न तीन बजे झूला पुल के पास नदी में नहाने लगे। बताया गया है कि इसी बीच नरेंद्र भंवर में फंस गया और डूबने लगा। पुष्कर ने शोर मचाकर लोगों को सूचना दी, लेकिन तब तक नरेंद्र डूब चुका था। सूचना मिलने पर गिरिजा चौकी से पुलिसकर्मी पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से नरेंद्र की तलाश की। 

काफी देर तक पता न चलने पर पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम बुलाई। काफी देर तक गोताखोरों की टीम उसे तलाशती रही। एसडीआरफ के गोताखोरों ने करीब तीन घण्टे के बाद नदी से नरेंद्र का शव बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मंगलवार को उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

ये भी पढे़ं- रामनगर: पुलिस ने ढाई घंटे में बरामद की कोल्डड्रिंक से लदी पिकअप