कौशाम्बी लोकसभा : 52.60 फीसदी मतदाताओं ने डाले वोट, 10 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

1996 बूथों पर हुई वोटिंग, सकुशल चुनाव सम्पन्न होने के बाद प्रशासन ने ली राहत की सांस

कौशाम्बी/कुण्डा प्रतापगढ़ अमृत विचार : लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में सोमवार को कौशाम्बी संसदीय क्षेत्र में वोटिंग हुई। शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सुबह से ही प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय रहे। कौशाम्बी जिले की मंझनपुर, सिराथू व चायल के 1277 और प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा व बाबागंज विधानसभा के 719 समेत संसदीय क्षेत्र के सभी 1996 बूथों पर मतदाताओं ने वोट डाले।

सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चली मतदान प्रक्रिया में जनपद कौशाम्बी में 54.88 जबकि संसदीय क्षेत्र में 52.60 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव संपन्न होने के साथ ही सभी दस प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई। सोमवार को वोटिंग के बीच कई जगहों पर ईवीएम की खराबी को लेकर शुरूआती घंटे में मतदान प्रभावित हुआ।  

सुबह 7 बजे ही बूथों पर मतदाताओं की लाइन लग गई। इसी बीच कई जगहों पर ईवीएम की खराबी के कारण एक से दो घंटे तक मतदान प्रभावित हुआ। हालांकि, सूचना मिलते ही इंजीनियरों की टीम पहुंचकर ईवीएम दुरुस्त किया। जो, नहीं बनाई जा सकीं उन्हें फौरन बदल दिया गया। वहीं,विकास कार्यों की अनदेखी से नाराज होकर मंझनपुर क्षेत्र के धरमपुर, सिराथू के हिसामपुर माढ़ो और नगर पालिका भरवारी के बहरिया बूथ के वोटरों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया।

जानकारी मिलने के बाद पहुंचे अफसरों ने समझा- बुझाकर मतदान शुरू कराया। चुनाव में कौशाम्बी संसदीय सीट से भाजपा के विनोद सोनकर, सपा के पुष्पेंद्र सरोज और बसपा के शुभ नारायण समेत कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान उतरे थे। सोमवार को हुए मतदान के बाद इन सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई। कौन जीता, कौन हारा, इसे लेकर आकलन लगाने का दौर शुरू हो गया है। अब नतीजा तो 4 जून को ही पता चलेगा।

कौशांबी में भाजपा और सपा के बीच नजर आया सीधा मुकाबला 

कौशाम्बी (सुरक्षित) संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर व सपा के युवा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज के बीच दिलचस्प मुकाबला दिखा। मतदान में जातिवाद का मुद्दा हावी रहा।  कहीं साइकिल रफ्तार भरती दिखी तो कहीं कमल खिलता नजर आया।

वहीं प्रतापगढ़ जिले की कुंडा- बाबागंज विधानसभा क्षेत्र में भी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष व कुण्डा विधायक राजा भैया के समर्थकों का झुकाव सपा के पक्ष में ही दिखा। बसपा प्रत्याशी सेवा निवृत्त डीएसपी पूरे संसदीय क्षेत्र में सिर्फ उपस्थिति दर्ज कराते दिखे। बसपा के मूल वोटों में भी भाजपा-सपा सेंध लगाने में सफल होती नजर आई।

संबंधित समाचार