पूर्वोत्तर रेलवे की टेक्नीशियन प्रिया समेत कई कर्मियों को ट्रेन हादसा रोकने के लिए मैन ऑफ द मंथ पुरस्कार

रेलवे महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने सम्मानित कर की सराहना

पूर्वोत्तर रेलवे की टेक्नीशियन प्रिया समेत कई कर्मियों को ट्रेन हादसा रोकने के लिए मैन ऑफ द मंथ पुरस्कार

लखनऊ अमृत विचार । पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में रेल हादसा रोकने वाले रेल कर्मियों रेलवे महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने मैन ऑफ द मंथ के पुरस्कार से सम्मानित किया है। कई और कर्मचारियों को भी संभावित हादसों को रोकने भूमिका निभाने पर अवॉर्ड दिया गया। 21 मार्च को पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन पहुंची। वह प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आ रही थी। इसी बीच कोच को जोड़ने वाला प्राइमरी इनर स्प्रिंग टूटा दिखा। मौके पर तैनात टेक्नीशियन प्रिया ने तत्परता से दिखाते हुए कोच को गाड़ी से निकलवाया। प्रिया की सजगता से संभावित ट्रेन हादसा होते- होते बच गया।
 
प्रिया के इस कार्य की सराहना करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने उन्हें मैन ऑफ द मंथ के पुरस्कार से सम्मानित किया है। वाराणसी मंडल के भटनी-गोरखपुर रूट पर क्रॉसिंग नंबर 141 सी पर गेटमैन के पद पर तैनात प्रमोद कुमार को 25 मार्च को बिहार सप्तक्रांति के इंजन से आवाज सुनी राडि तो लोको पायलट को सूचना देकर ट्रेन को रोका गया और टेक्निशयन की मदद से इसकी तकनीकी दिक्कत को दूर कराया। वहीं औड़िहार स्टेशन पर फाटक वाला के पद पर कार्यरत संदीप जायसवाल ने 18 जनवरी को मालगाड़ी के पास होते समय उसके एक वैगन से धुआं निकलता देखकर स्टेशन मास्टर को सूचना दी। गाड़ी को रोककर तुरंत आग वाले वैगन को अलग किया और मालगाड़ी बर्निंग बनते- बनते बची।