शाहजहांपुर: चुनाव प्रशिक्षण से नदारद 54 कार्मिकों पर प्रशासन ने दर्ज कराई एफआईआर

शाहजहांपुर: चुनाव प्रशिक्षण से नदारद 54 कार्मिकों पर प्रशासन ने दर्ज कराई एफआईआर

शाहजहांपुर,अमृत विचार: चुनाव प्रशिक्षण से गैरहाजिर रहने वाले 54 कार्मिकों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। डीएम के निर्देश पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत दर्ज कराए गए केस में पांच दिन के अनुपस्थित कार्मिकों को आरोपी बनाया गया है।

कार्मिक मौका देने के बाद भी प्रशिक्षण लेने नहीं पहुंचे। जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। बीएसए रणवीर सिंह की ओर से इंस्पेक्टर सदर को दी गई तहरीर में बताया गया कि चार मई को अनुराग पांडेय सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय मुतिहासा, विनीत कुमार श्रीवास्तव आयुध वस्त्र निर्माणी अनुपस्थित रहे।

इसी दिन तेज कंवर सिंह प्रधान सहायक जिला महिला चिकित्सालय, सुहैल अहमद चकबंदी लेखपाल, गायत्री कुसुम शिक्षा मित्र प्रावि रटा, अशोक कुमार शिक्षा मित्र प्रावि बांसखेड़ा, सीमा देवी शिक्षा मित्र प्रावि भीखमपुर, संतोष बेलदार अधिशासी अभियंता, गुड्डू सफाई कर्मी जिला पंचायत राज अधिकारी मदनापुर अनुपस्थित रहे।

इसी तरह पांच मई को शशि कुमार जूनियर इंजीनियर निर्माण खंड जल निगम मघई टोला, राम रक्षा तिवारी गन्ना पयवेक्षक जिला गन्ना अधिकारी, जितेंद्र कुमार शुक्ल प्रधानाध्याक प्रावि मलिका, अनिल प्रताप सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी औषधीय प्रशासन कलेक्ट्रेट, प्रतिमा वर्मा शिक्षा मित्र प्रावि भौरखेडा, गुरुप्रीत शिक्षा मित्र प्रावि महमदपुर सैजनिया, सुनीता देवी शिक्षा मित्र प्रावि दौलतपुर महौलिया, नीलम राठौर शिक्षा मित्र प्रावि महमदपुर सैजनिया, शीतल गुप्ता शिक्षा मित्र प्रावि बलरामपुर, अनिल कुमार शिक्षा मित्र प्रावि लालपुर, कृष्ण सिंह शिक्षा मित्र प्रावि बिरिया फत्तेपुर, सुनील कुमार संविदा सफाई कर्मचारी नगर पंचायत कांट गैरहाजिर रहे। 

यह कार्मिक रहे छह को अनुपस्थित
रश्मि मिश्रा शिक्षा मित्र प्रावि कोही, निर्मता देवी शिक्षा मित्र प्रावि निजामपुर उर्फ महमूदपुर, चंद्रावती शिक्ष मित्र प्रावि लाई खेडा, ममता देवी शिक्षा मित्र कंपोजिट विद्यालय बधेडा भगवानपुर, नीलम देवी सहायक अध्यापिका कंपोजिट विद्यालय नगरिया खुर्द, दीप्ती दीक्षित सहायक अध्यापिका कंपोजिट विद्यालय नदैया रामपुर, सुषमा देवी शिक्षा मित्र कंपोजिट विद्यालय बेहटा मुरादपुर, डिंपल कुमार बेलदार लोक निर्माण विभाग अनुपस्थित रहे।

सात मई को 14 कार्मिक रहे अनुपस्थित
अनुराग सिंह प्रधानाध्यापक कंपोजिट विद्यालय खिरिया रतन, मोहम्मद आमिर खान प्रधानाध्याक मदरसा दीनियात तालिमुल कुरान, वरुण कुमार सक्सेना चकबंदी लेखपाल तहसील तिलहर, संदीप कुमार चकबंदी लेखपाल तहसील जलालाबाद, वाशिद अली टेक्नीशियन केवी विद्युत उपकेंद्र अल्लागंज, गुप्ता नैयना अधिकारी बैंक आफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय एनटीआई कैंपस, नेहा द्विवेदी शिक्षक श्री परशुराम संस्कृत महाविद्यालय जलालाबाद, सिंह नीतू प्रबंधक बैंक आफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय एनटीआई कैंपस, पूनम शिक्षा मित्र कंपोजिट विद्यालय मंडी नगर क्षेत्र, वेदराम चतुर्थ श्रेणी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निगोही, श्रीपाल सफाई कर्मी जिला पंचायत राज अधिकारी, कलान, रजनीश कुमार शिक्षा मित्र निगोही, उपेंद्र सिंह शिक्षा मित्र जैतीपुर, राजीव सिंह शिक्षा मित्र जैतीपुर अनुपस्थित रहे। 

आठ मई को अनुपस्थित 11 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
आठ मई को भी 11 कार्मिक अनुपस्थित रहे। इनमें जितेंद्र कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलहर, अरुण कुमार डाक सहायक प्रधान डाकघर, रामप्रताप यादव सहायक अध्यापक कंपोजित विद्यालय सुभानपुर, ममता यादव शिक्षा मित्र प्रावि घूरखेडा, धूम सिंह यादव चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय आवास विकास, विशाल शर्मा एग्जामिनर एचएस 2 ओसीएफ, रामबहादुर शर्मा चपरासी पीएनबी कच्चे कटरा, सुनील कुमार सफाई कर्मी जिला पंचायत राज अधिकारी पुवांया, विजय सफाई कर्मी जिला पंचायत राज अधिकारी कटरा, बलबीर सफाई कर्मी जिला पंचायत राज अधिकारी जलालाबाद, अरविंद कुमार सफाई कर्मी जिला पंचायत राज अधिकारी बंडा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। 

अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ जिलाधिकारी के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कार्मिक प्रशिक्षण से गैरहाजिर रहे थे। इन्हें प्रशिक्षण लेने के लिए बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आए-राशिद अली खान, एडीएम न्यायिक।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: छात्रा के हो गए थे दो हिस्से, ऊपरी हिस्सा रेल पटरी तो निचला नदी में मिला