MJPRU: इंजीनियरिंग के नए पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए जल्द होंगे आवेदन

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय में सत्र 2024-25 से इंजीनियरिंग विभाग में डिप्लोमा समेत अन्य नए पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए जल्द आवेदन शुरू होंगे। विश्वविद्यालय जल्द ही प्रवेश संबंधी दिशा-निर्देश जारी करेगा। कुछ दिनों पहले ही आल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन ( एआईसीटीई) ने डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू करने की अनुमति दे दी थी। 

इसके अलावा एआईसीटीई ने परिसर के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में एमटेक शुरू करने और कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग में 60 सीटों के साथ बीटेक के एक अतिरिक्त सेक्शन की अनुमति भी दी थी। नए पाठ्यक्रमों के तहत एमटेक की 60 सीटों, सभी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में 60-60 सीटें होंगी। इंजीनियरिंग विभाग के अलग-अलग पाठ्यक्रमों में अब 480 अधिक छात्र प्रवेश ले सकेंगे।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: क्रॉसिंग स्टेशन बनने के बाद भी नहीं सुधरी दोहना की हालत, शौचालय तक की नहीं है सुविधा

 

संबंधित समाचार