बरेली कॉलेज में बीए और बीएससी जीव विज्ञान में सबसे ज्यादा पंजीकरण

बरेली कॉलेज में बीए और बीएससी जीव विज्ञान में सबसे ज्यादा पंजीकरण

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में स्नातक में प्रवेश के लिए तीन दिन में करीब 800 पंजीकरण हो गए हैं। अभी तक सबसे ज्यादा पंजीकरण बीए और बीएससी जीव विज्ञान में आए हैं। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी इन पाठ्यक्रमों में सीटों से अधिक पंजीकरण होने की संभावना है, जिससे मेरिट हाई रहेगी।

कॉलेज में सोमवार तक बीए की 1840 सीटों के लिए 314, बीएससी जीव विज्ञान की 720 सीटों के लिए 138, बीएससी गणित की 880 सीटों के लिए 55, बीकॉम की 1040 सीटों के लिए 113 पंजीकरण हुए हैं। इसके अलावा बीबीए में प्रवेश के लिए 66, बीसीए में 69 और बीकॉम ऑनर्स में 39 पंजीकरण हुए हैं। मुख्य प्रवेश समन्वयक प्रो. वंदना शर्मा ने बताय कि सोमवार से छात्रों के आवेदन की हार्डकॉपी भी जमा होनी शुरू हो गई हैं। अब प्रवेश समिति आवेदनों की जांच शुरू करेगी।

स्नातक में 13500 छात्रों ने कराया पंजीकरण
रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबंध महाविद्यालयों में स्नातक में प्रवेश के लिए अब तक 13 हजार 500 से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। विश्वविद्यालय ने प्रवेश पंजीकरण 10 मई से शुरू किए हैं और अंतिम तिथि 9 जून निर्धारित की है। इसके अलावा अन्य पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश पंजीकरण शुरू हो गए हैं।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: क्रॉसिंग स्टेशन बनने के बाद भी नहीं सुधरी दोहना की हालत, शौचालय तक की नहीं है सुविधा