बरेली: SSP की नाराजगी के बाद RI की कार्रवाई, तबादले के बाद भी जिला नहीं छोड़ने वाले 28 पुलिसकर्मी कार्यमुक्त

बरेली: SSP की नाराजगी के बाद RI की कार्रवाई, तबादले के बाद भी जिला नहीं छोड़ने वाले 28 पुलिसकर्मी कार्यमुक्त

बरेली, अमृत विचार: एडीजी और आईजी के ट्रांसफर आदेशों के बाद भी जिले में इंस्पेक्टर समेत 28 पुलिसकर्मी जमे हुए थे। पुलिसकर्मी जिला नहीं छोड़ना चाहते थे। मामले में एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने आरआई पुलिस लाइन हरमीत सिंह को फटकार लगाई तो सभी को कार्य मुक्त कर दिया।

इंस्पेक्टर अशोक कुमार शर्मा को रेंज कार्यालय से शाहजहांपुर, दरोगा संतोष कुमार शीशगढ़ से मुरादाबाद रेंज, देशराज वर्मा फतेहगंज पूर्वी से मुरादाबाद रेंज, अजीत कुमार कोतवाली से बिजनौर, मोदी सिंह भोजीपुरा से शाहजहांपुर, प्रदीप कुमार प्रेमनगर से बदायूं, विपिन कुमार बिशारतगंज से पीलीभीत, सुधीर सिंह मालखाना सदर शाहजहांपुर, गिरीश चंद्र मॉनिटरिंग सेल से मुरादाबाद रेंज, 

जोगिंदर सिंह सम्मन सेल से शाहजहांपुर, गोविंद सिंह बिष्ट गोपनीय कार्यालय एसपी ऑफिस से मुरादाबाद रेंज, जगबीर सिंह फतेहगंज पश्चिमी से गाजियाबाद कमिश्नरेट, निखिल कुमार शीशगढ़ से मुरादाबाद, विनय कुमार सिंह हाफिजगंज से मेरठ जोन, मुख्य आरक्षी सुनील मिश्रा परिवहन शाखा से बदायूं, धर्मवीर सिंह आंकिक शाखा से शाहजहांपुर, संदीप चौहान डीसीआरबी से शाहजहांपुर,

 पदम सिंह अंगुल छाप कार्यालय से गाजियाबाद, हारून अहमद अभियोजन कार्यालय से संभल, रत्नेश कुमार गोपनीय कार्यालय एसपी ऑफिस शाहजहांपुर, दीपक कुमार एसएसपी पेशी से बदायूं, गिरीश कुमार सीओ पेशी फरीदपुर से बदायूं, मनोज कुमार फरीदपुर से शाहजहांपुर समेत अन्य लोगों को कार्य मुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: एवरेस्ट फतह करने निकली रिजवाना, 200 km का सफर किया तय...मीरगंज में स्वागत