बरेली: एवरेस्ट फतह करने निकली रिजवाना, 200 km का सफर किया तय...मीरगंज में स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मीरगंज, अमृत विचार: पर्वतारोही रिजवाना सैफी गुरुवार को मीरगंज पहुंची। उनका सिंधौली चौराहे पर स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। अब तक वह लगभग 200 किमी का सफर तय कर चुकी है। उनका ये सफर लगभग 1000 किमी का है। रिजवाना का कहना है कि जब आपको रास्ते नहीं मिलें, तब आपको रास्ता खुद बनाना पड़ता है।

कहा कि मैं जानती हूं मुझे इस सफर में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन मैं हार नहीं मानूंगी। अपने मिशन तक मैं जरूर पहुंचूंगी। मेरी सभी देशवासियों से अपील है कि आप सब मेरा साथ देना, सहयोग देना कि मैं माउंट एवरेस्ट पर जाकर भारतीय तिरंगा फहराकर अपने देश का, अपने प्रदेश, जनपद व समाज के साथ ही नारी समाज का नाम रोशन कर सकूं।

बता दें, रिजवाना अब तक 6000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाली कई पहाड़ी और 12000 फीट तक की ऊंचाई के कई विंटर ट्रैक पर भारतीय तिरंगा फहरा चुकी हैं। जिला स्तरीय 21 व 25 किलोमीटर की मैराथन में गोल्ड और सिल्वर मेडल प्राप्त कर चुकी हैं। रिजवाना ने लगभग तीन साल तक माउंटेनरिंग इंस्टीट्यूट में गेस्ट इंस्ट्रक्टर के पद पर भी कार्य किया है। अब रिजवाना का सपना दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर भारतीय तिरंगा फहराना है। स्वागत करने वालों में जीशान बरसी, नरगिस, इमरान शेख, रियाजुल इस्लाम, जहीर अहमद, फैज खान, रवीना आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Bareilly News: कुत्तों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, प्राइवेट पार्ट काटा

संबंधित समाचार