कल होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, इलेक्शन कमिशन दोपहर 3 बजे करेगा घोषणा

कल होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, इलेक्शन कमिशन दोपहर 3 बजे करेगा घोषणा

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कल यानी शनिवार, 16 मार्च को दोपहर 3 बजे किया जाएगा। चुनाव आयोग की ओर से शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन होने जा रहा है। 

जानकारी के मुताबिक, आम चुनाव 2024 और कुछ राज्य विधानसभाओं के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कल यानी शनिवार, 16 मार्च को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी। इसे ईसीआई के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।

निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए शनिवार को दोपहर तीन बजे एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नR लोकसभा का गठन उससे पहले होना है। पिछली बार लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की गयी थी और 11 अप्रैल से सात चरणों में मतदान हुआ था। मतगणना 23 मई को हुई थी

ये भी पढ़ें- चुनावी बांड की पूरी जानकारी नहीं देने पर सुप्रीम कोर्ट नाराज, SBI को सोमवार तक जबाव देने का आदेश