प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेंगे Matthew Wade, सफेद गेंद के प्रारूप पर लगाएंगे ध्यान

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

होबार्ट। ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने शुक्रवार को कहा कि वह आगामी शेफील्ड शील्ड फाइनल के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे लेकिन सफेद गेंद के प्रारूप में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। शेफील्ड फाइनल यहां 21 मार्च से तस्मानिया और वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के बीच शुरू होगा जो वेड के 2012 से शुरू हुए करियर का लाल गेंद का अंतिम मैच होगा। 

इस मैच के बाद बायें हाथ के बल्लेबाज वेड इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के लिए गुजरात टाइटन्स से जुड़ जायेंगे। हालांकि वह आईपीएल के पहले दो मैच नहीं खेल पायेंगे क्योंकि लीग का कार्यक्रम शील्ड फाइनल की तारीखों के साथ ही पड़ रहा है। वेड ने आस्ट्रेलिया के लिए 36 टेस्ट में चार शतक से 29.87 के औसत से 1613 रन बनाये हैं। 

वेड ने एक बयान में कहा, लाल गेंद का क्रिकेट हमेशा ही मेरे लिए शीर्ष और पसंदीदा प्रारूप रहा है। मैंने लंबे प्रारूप की चुनौतियों का पूरा लुत्फ उठाया है, हालांकि मैं आस्ट्रेलियाई जर्सी में सफेद गेंद का क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा।  वेड का अंतिम टेस्ट 2021 में ब्रिसबेन में भारत के खिलाफ था जिसके बाद एलेक्स कैरी को उनकी जगह शामिल किया गया था। 

ये भी पढ़ें : पीआर श्रीजेश ने कहा- पेरिस ओलंपिक में प्रदर्शन में निरंतरता होगी सफलता की कुंजी

संबंधित समाचार