हल्द्वानी: बस अड्डे पर लावारिस मिले मावा और पनीर को नष्ट किया, एक खेप का दावेदार मिला दूसरे का नहीं
हल्द्वानी, अमृत विचार। होली से पहले रोडवेज की बसों में अवैध तरीके से पनीर और मावा लाया जा रहा है। बस अड्डे पर जब खाद्य सुरक्षा विभाग और प्रशासन की टीम पहुंची तो उसे बस अड्डे पर एक जगह पनीर और मावा की बड़ी खेप लावारिस मिली तो एक बस से क्विंटलों पनीर उतारा गया। एक खेप का तो दावेदार आ गया लेकिन दूसरी खेप का दावेदार नहीं मिलने पर पनीर और मावा को नष्ट कर दिया गया।
खाद्य सुरक्षा विभाग को सूचना मिल रही थी कि दूसरे राज्यों से रोडवेज की बसों में पनीर और मावा लाया जा रहा है। होली से पहले पनीर और मावा की खपत बढ़ जाती है। शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सुबह 5:30 बजे ही बस अड्डे पर छापा मार दिया।
पहले तो बरेली रोड पर खाद्य पदार्थों के समेत अन्य 15 वाहनों की जांच की गई। बाद में टीम बस अड्डे पर पहुंची तो जांच में पता चला कि बस अड्डे पर पनीर और मावा की दो बड़ी खेप लावारिस पड़ी हुई हैं। एक खेप में 70 किलो पनी और 80 किलो मावा रखा हुआ है। साथ ही उसी समय मुरादाबाद से पीतलनगरी डिपो की बस से 4.30 कुंतल मावा बस अड्डे पर उतारा गया।
बहुत देर तक टीम दावेदारों को ढूंढती रही लेकिन जब कोई दावेदार नहीं आया तो सारा माल उठाकर तहसील में रखवा दिया। कुछ समय बाद मो. साबिर तहसील पहुंचा और उसने बताया कि 4.30 कुंतल मावा उसका है। टीम ने साबिर से आधार कार्ड और फोन नंबर लेने के बाद मावा के सैंपल लिए और मावा उसे सौंप दिया। इधर जब पनीर और दूसरे मावे का दावेदार नहीं आया तो विभाग ने उसे नष्ट करवा दिया। प्रवर्तन टीम में अभिहित अधिकारी संजय कुमार सिंह, तहसीलदार सचिन कुमार और खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह थे।
अवैध तरीके से मंगाया जा रहा पनीर और मावा
हल्द्वानी बस अड्डे पर होली से पहले रोजाना ही उत्तर प्रदेश से अवैध तरीके से मावा और पनीर मंगाया जा रहा है। यह लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ है और साथ ही रोडवेज प्रशासन पर सवाल उठता है कि सरकारी बसों में अवैध तरीके से पनीर और मावा की आवाजाही कैसे करवाई जा रही है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बताया कि रोडवेज की बसों में पनीर और मावा कैसे भेजा जा रहा है यह जांचना संबंधित विभाग का काम है।
बस अड्डे पर पीतलनगरी डिपो की बस में 4.30 कुंतल मावा को लाया गया। इसका सैंपल लेकर दावेदार को सौंप दिया गया है लेकिन बस अड्डे पर एक अन्य जगह भारी मात्रा में पनीर और मावा रखा था। इसे नष्ट करवा दिया है।
-अभय कुमार सिंह, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी, हल्द्वानी
