मुनव्वर राणा की दूसरी बेटी उरूसा राणा भी हाउस अरेस्ट, जानिए लखनऊ पुलिस को क्यों लेना पड़ा निर्णय?

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ, अमृत विचार। सीएए को लेकर विरोध-प्रदर्शन व हंगामे की स्थिति उत्पन्न न हो, इसको लेकर लखनऊ पुलिस अलर्ट मोड में है। पुलिस ने शुक्रवार को मुनव्वर राणा की दूसरी बेटी कांग्रेस नेता उरुसा राणा को भी हाउस अरेस्ट कर दिया। यह भी बताया जा रहा है कि गुरुवार को एक संगठन की प्रेसवार्ता होनी थी, जिसे रोक दिया गया था। 

सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सपा महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमैया राना को पुलिस ने गुरुवार रात उनके आवास पर नजरबंद कर दिया था। शुक्रवार को उनकी बहन कांग्रेस नेता उरुसा राणा को भी उनके घर पर नजर बंद कर दिया गया। सीएए लागू होने के विरोध में धरना-प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर यह कदम उठाया गया। पुलिस का कहना था कि यह निगरानी भर है।

यह भी पढ़ें: बहराइच: लेजर रिसॉर्ट की छत गिरने से दो श्रमिकों की मौत, 10 मजदूर हुए घायल, कोहराम

 

संबंधित समाचार