हरदोई: श्मशान घाट से लोहा चोरी करने वाले चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरदोई: श्मशान घाट से लोहा चोरी करने वाले चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरदोई। जिले की कछौना पुलिस की टीमें श्मशान घाट से लोहा चोरी करने वाले चोरों को ढूंढती फिर रहीं थी, उसी बीच पुलिस टीम ने मुखबिर के क्लू देने पर एक कबाड़ की दुकान से चोरी करने वाले चार चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किया गया माल बरामद किया है।

बताया गया है कि कछौना कोतवाली के पतसेनी के प्रधान मोहम्मद मुख्तार ने 13 मार्च को पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि 11/13 मार्च की रात गांव के श्मशान घाट में लगे लोहे के उपकरण चोरी हो गए। पुलिस ने केस दर्ज किया,साथ ही एसपी के निर्देश पर खुलासा करने के लिए पुलिस की टीमें तैयार की गई थी। शुक्रवार को मुखबिर से पुलिस को पता चला कि कुछ संदिग्ध लोग कस्बे में बाबूलाल पुलिया पर कबाड़ की दुकान पर है। 

इस पर एसएचओ कछौना राकेश यादव व एसआई अशोक कुमार तिवारी की अगुवाई में वहां पहुंची टीम ने भीरी घाट निवासी श्याम पुत्र लालता, मंजेश पुत्र विद्याराम, शुभम पुत्र युगल किशोर और कस्बे के इस्लाम नगर निवासी रियासत अली पुत्र हशमत अली को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से चोरी का माल बरामद किया है।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: एसपी ने पुलिस महकमे में किया बड़ा फेरबदल, सीओ सुनील कुमार को मिली बिलग्राम की कमान

ताजा समाचार