Kannauj: नशेड़ी सफाईकर्मी को ओडीएफ कमांड रूम ने दी ‘पनाह’...पंचायती राज विभाग के अधीन कार्यालय में कई घंटे सोता रहा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज में पंचायती राज विभाग के अधीन कार्यालय में कई घंटे सोता रहा

कन्नौज, अमृत विचार। पंचायती राज विभाग इन दिनों चर्चाओं में है। शनिवार को विकास भवन में तेजी से चर्चा होने लगी की ओडीएफ कमांड रूम में नशेड़ी सफाईकर्मी आकर सो गया। बताया गया है कि उसे कार्यालय के कर्मियों ने न तो घुसने से रोका और न ही उठाया। 

बताया गया है कि पंचायती राज ग्रामीण सफाईकर्मचारी संघ का पूर्व में जिलाध्यक्ष रहा एक व्यक्ति शनिवार को दोपहर विकास भवन पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक व नशे में था। कुछ देर में वह पहली मंजिल में स्थित ओडीएफ कमांड कक्ष में पहुंच गया। वहां दरवाजे के सामने काउंटर के निकट जमीन पर ही सो गया। 

बताया तो यहां तक गया है कि उस दौरान कई जिम्मेदार मौके पर थे, लेकिन किसी ने न तो रोका और न ही टोका। कई घंटे तक वह खर्राटे मारकर सोता रहा। नियम मुताबिक ड्यूटी वाले समय और सरकारी कार्यालय में प्रवेश करने के दौरान अल्कोहल का सेवन नहीं करना चाहिए। 

ये भी पढ़ें- Kanpur: कानपुर-सागर हाईवे पर डंपर फंस जाने से पांच घंटे जाम...पुलिस को खुलवाने में करनी पड़ी कड़ी मशक्कत

संबंधित समाचार