बरेली: होली स्पेशल ट्रेनों में टिकट की मारामारी, बुकिंग नहीं हुई है तो करें अभी...ज्यादातर सीटें फुल

बरेली: होली स्पेशल ट्रेनों में टिकट की मारामारी, बुकिंग नहीं हुई है तो करें अभी...ज्यादातर सीटें फुल

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार: रेल प्रशासन ने होली पर दस जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान किया है। बरेली जंक्शन से होकर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाली ट्रेनों में टिकट को लेकर मारामारी हो रही है। अधिकांश ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं और कुछ में ही सीटें बची हैं।

स्लीपर श्रेणी में ट्रेन संख्या 04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी होली स्पेशल 22 मार्च को 14 टिकट, 04518 गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में 22 मार्च को 22 टिकट, 04068 दरभंगा होली स्पेशल ट्रेन में 27 मार्च को 53 टिकट, 30 मार्च को 87 टिकट, 05023 गोरखपुर आनंद विहार स्पेशल ट्रेन में 24 मार्च को 176 टिकट, 04067 दरभंगा दिल्ली होली स्पेशल ट्रेन में 24 मार्च को 18 टिकट उपलब्ध दिखा रहा था। अभी होली को कुछ दिन शेष हैं, ऐसे में आने वाले समय में सीटें मिलना मुश्किल हो जाएगा। हालांकि रेल प्रशासन अभी और होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान कर सकता है।

नियमित ट्रेनों के अंदर नहीं जगह
होली के मौके पर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ जाने वाली लगभग सभी नियमित ट्रेनों के अंदर लंबी वेटिंग चल रही है। इनमें किसी भी ट्रेन के अंदर टिकट उपलब्ध नहीं है। 12588 गोरखपुर सुपरफास्ट, 12204 सहरसा गरीब रथ, 19269 मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 13020 बाघ एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के अंदर जगह नहीं बची है। इनमें से कई ट्रेनों के अंदर तो वेटिंग दो सौ के आसपास पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें- बरेली: 'My App' बताएगा पोलिंग बूथ पर कितनी भीड़, सिर्फ करना होगा ये काम