हरियाणा: रेवाड़ी की फैक्टरी के बॉयलर में विस्फोट, 40 लोग झुलसे

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

रेवाड़ी। हरियाणा में रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा स्थित औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को ऑटो पार्ट्स विनिर्माण कंपनी के बॉयलर में विस्फोट होने से लगभग 40 श्रमिक झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि कई घायलों को रेवाड़ी के सिविल अस्पताल ले जाया गया और कुछ को गुरुग्राम, धारूहेड़ा और रेवाड़ी के अलग-अलग अस्पतालों में रेफर किया गया।

इसने कहा कि गंभीर रूप से घायल एक श्रमिक को पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीजीआईएमएस), रोहतक रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना देर शाम हुई जब फैक्टरी में एक बॉयलर में विस्फोट हो गया।

आग बुझाने के लिए कई दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। रेवाड़ी के सिविल सर्जन सुरेंद्र यादव ने कहा कि घटना में लगभग 40 कर्मचारी घायल हो गए। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे यहां 23 मरीज भर्ती हैं और सभी की हालत स्थिर है।’’

यह भी पढ़ें- 'तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार-गरीबी के खिलाफ लड़ाई होगी तेज', चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद बोले PM मोदी

संबंधित समाचार