बरेली: अकीदत के साथ मनाया गया चेहल्लुम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। कोरोना काल के चलते इस बार चेहल्लुम के मौके पर बड़ी ही सादगी के साथ लोगों ने घरों में रहकर ही इबादत की। चंद लोग ही कर्बला में इबादत करने के लिए पहुंचे। इस बार शिया हल्के से इमाम हुसैन और 72 शोहदाओं का जुलूस नहीं निकाला गया। चेहल्लुम के मौके पर मोहल्ला …

बरेली,अमृत विचार। कोरोना काल के चलते इस बार चेहल्लुम के मौके पर बड़ी ही सादगी के साथ लोगों ने घरों में रहकर ही इबादत की। चंद लोग ही कर्बला में इबादत करने के लिए पहुंचे। इस बार शिया हल्के से इमाम हुसैन और 72 शोहदाओं का जुलूस नहीं निकाला गया।

चेहल्लुम के मौके पर मोहल्ला जखीरा इमामबाड़ा जुर्रियत हुसैन काजमी से अजादार हुसैन काजमी, शाहनवाज हुसैन काजमी की देख रेख में बड़ा जुलूस निकाला जाता था। वहीं दूसरा जुलूस मोहल्ला जखीरा से ही कमाल हसन निवी के इमामबाड़े से निकालते थे।

ऑल इंडिया गुलदस्ते हैदरी के मीडिया प्रभारी शानू काजमी ने बताया की इस बार कोरोना वायरस के चलते लोगो ने घर पर नियाज नजर की और चंद लोगों ने मिलकर ही नौहाख्वानी की, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ घरों में इबादत की। स्वालेनगर स्थित शिया कर्बला के मुतावल्ली जमीर रजा ने भी लोगों को पहले ही बता दिया था कि कर्बला में चंद लोग ही नियाज नजर करने के लिए आएंगे और अपने पुरखों की कब्र बर फातेहा पर घर चले जाएंगे।

बाकरगंज कर्बला पर भी रहा पुलिस का पहरा
कोरोना काल के चलते इस बार बाकरगंज स्थित कर्बला पर सुबह से ही पुलिस का कड़ा पहरा लगा रहा। शाम के समय चंद लोगों ने ही कर्बला में पहुंचकर इमाम हुसैन को याद करते हुए इबादत की। बाकी के लोगों ने अपने घरों मे ही कुरानख्वानी और अन्य कार्यक्रम कर इमाम हुसैन को याद किया। इससे पहले हर साल बाकरगंज कर्बला में आसपास के गांव के ताजियेदार जुलूस लेकर पहुंचते थे। कर्बला पर एक बड़े मेले का आयोजन किया जाता था। मगर इस बार कोरोना माहमारी के चलते और पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते मेले का आयोजन नहीं किया गया।

संबंधित समाचार