Bareilly News: सात साल की बच्ची को कुत्तों के झुंड ने नोचकर किया लहूलुहान, अस्पताल में भर्ती

Bareilly News: सात साल की बच्ची को कुत्तों के झुंड ने नोचकर किया लहूलुहान, अस्पताल में भर्ती

भोजीपुरा, अमृत विचार। भोजीपुरा के गांव मनेहरा सात वर्षीय बच्ची को कुत्तों के झुंड ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। सिर के साथ शरीर के कई हिस्सों का मांस नोच लेने से बच्ची की हालत नाजुक है। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गांव मनेहरा निवासी नन्हे लाल की बेटी पूजा हमउम्र बच्चों के साथ रविवार शाम करीब पांच बजे फूल तोड़ने खेतों की ओर जा रही थी। रास्ते में मुर्गी फार्म के पास कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया और कुछ ही देर में बुरी तरह नोचकर लहूलुहान कर दिया। बच्चों की चीखपुकार सुनकर मुर्गी फार्म के कर्मचारी और खेतों में काम कर रहे लोगों ने दौड़कर पूजा को कुत्तों से बचाया। 

परिवार के लोगों ने उसे गंभीर हालत में शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पूर्व प्रधान राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि मुर्गी फार्म के कर्मचारी मृत मुर्गियों के अवशेष आसपास फेंक देते हैं, इसलिए वहां कुत्तों का जमघट लगा रहता है। मांस खाने से कुत्ते खूंखार हो गए हैं।

ये भी पढे़ं- बरेली: होली की तैयारी...गुझिया की खुशबू से महक रहा बाजार