अयोध्या: आचार संहिता की भेंट चढ़ी पीएम सूर्य घर योजना 

अयोध्या: आचार संहिता की भेंट चढ़ी पीएम सूर्य घर योजना 

सोहावल/ अयोध्या, अमृत विचार। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना आचार संहिता की भेंट चढ़ गई। इसका ऑनलाइन पंजीकरण अब चुनाव भर नहीं हो पाएगा। योजना को निलंबित करने का संदेश डाक विभाग को भेज दिया गया है। जहां से पोर्टल के जरिए लाभ लेने के इच्छुक लोगों का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा था। 

सोमवार को डाक विभाग के संदेश ग्रुपों तक पहुंचे। इस संदेश के बाद डाकघर से जुड़े पोस्टमैन और पोर्टल रजिस्ट्रेशन कर्मियों ने लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन करना बंद कर दिया है। इस काम में लगे जन सुविधा केंद्र के संचालकों ने भी रजिस्ट्रेशन से हाथ खड़ा कर लिया। दिन भर लोग भटकते नजर आए। सोहावल के सीनियर पोस्ट मास्टर राजेश तिवारी ने बताया डाक विभाग के ग्रुप में आए संदेश के मुताबिक पंजीकरण प्रक्रिया को सस्पेंड कर दिया गया है। पोर्टल अब काम नहीं करेंगे। चुनाव बाद शायद फिर शुरू हो जाए।

ये भी पढ़ें -अयोध्या: एयरो सिटी को लेकर मंडलायुक्त से मिले आन्दोलित किसान, पंचायत में लिया ये बड़ा फैसला