अयोध्या: दो गांव की 8 बीघा गेहूं की फसल जल कर राख

अयोध्या: दो गांव की 8 बीघा गेहूं की फसल जल कर राख

सोहावल/अयोध्या, अमृत विचार। तेज हवाओं के  तांडव मचा रही आग हर दिन विद्युत विभाग की पोल खोल रही है। जहां-जहां विद्युत लाइन लुंज-पुंज और ढीले तारों से कसी हुई है वहां शार्ट सर्किट से लग रही आग किसानों को भारी पड़ रही है। लगातार तीसरे दिन सोहावल इसका शिकार बना और दो गांव में शार्ट सर्किट से लगी आग ने 8 बीघा खड़ी तैयार गेंहू की फसल जल कर राख हो गई।

पहले आग साल्हेपुर निमैचा उपकेंद्र सोहावल के पीछे लगी यहां आग ने लगभग दो बीघा की फसल जल कर राख हो गई। इसके बाद आग ने शार्ट सर्किट से कटरौली मजरे पाठक पुरवा में कहर ढाया तो देखते ही देखते रोहित पाठक, वेद प्रकाश के 6 बीघा से ज्यादा की फसल राख कर दिया।

मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के अवर अभियंता अमरजीत श्रीवास्तव से सवाल किया तो बोले हमारे उपकेंद्र की लाइन से आग नही लगी। शार्ट सर्किट की लाइन मुमताज नगर केंद्र की है। एक दिन पहले बुधवार और मंगलवार को भी अग्नि देवता ने कई बीघे की फसल इसी शार्ट सर्किट से जल चुकी है। तहसीलदार विनोद चौधरी ने बताया हर घटना से जुड़े राजस्व कर्मियों को मौके पर भेज कर क्षति का आंकलन कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: प्रेम प्रसंग में आहत किशोर ने फंदा लगाकर दी जान, परिजनों में कोहराम