प्रयागराज: अतीक के बेटे अली अहमद के मामले की सुनवाई टली, ये मिली तारीख
प्रयागराज, अमृत विचार। अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के विचाराधीन मुकदमे की होने वाली सुनवाई एक बार फिर टल गई है। जिला न्यायालय में बुधवार को जिला अधिवक्ता संघ की ओर से घोषित हड़ताल के चलते मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए आगामी 15 मई की तिथि सुनिश्चित की है।
विचाराधीन मुकदमे की सुनवाई अपर मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट (कक्ष संख्या 7) पलाश गांगुली की कोर्ट में होनी थी। केंद्रीय कारागार अधीक्षक, नैनी ने कोर्ट में पत्र भेज कर आचार संहिता लागू होने के कारण पर्याप्त फोर्स उपलब्ध न रहने की वजह से पूरी कार्यवाही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करने की प्रार्थना की थी। गौरतलब है कि यह सभी मामले करेली थाने में दर्ज हुए हैं इनमें अवैध रूप से पिस्टल रखना, रंगदारी मांगना, धोखाधड़ी आदि शामिल है।
ये भी पढ़ें -हरदोई: रजिस्ट्री ऑफिस के सामने स्टाम्प वेंडर की दुकान में लगी आग
