Bareilly News: आंवला लोकसभा सीट पर भाजपा सांसद की हार तय- नीरज मौर्य

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। आंवला लोकसभा क्षेत्र से सपा और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी नीरज मौर्य ने कहा कि मतदाताओं का रुझान देखकर लग रहा है कि भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप की हार तय है। जनता उनके कारनामों का हिसाब सात मई को वोट देकर लेगी।

उन्होंने आंवला, बिथरी और देवचरा के बरी नगला, कुरमुरी बल्लिया, शिवनगर केसरपुर आदि गांवों में चुनावी सभाओं में कहा कि भाजपा सांसद ने पिछले 10 साल में सिर्फ अपने परिवार का विकास किया और अपना इलाज कराया। उन्होंने जनता के सुख-दुख पर कोई ध्यान नहीं दिया और न ही क्षेत्र की जनता से कोई मतलब रखा। 

भाजपा सांसद ने आंवला क्षेत्र का विकास करने के बजाए यहां विभिन्न जाति और धर्म के लोगों को आपस में लड़वाया और उनको अपमानित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, पिछड़ी और एससी एसटी जातियों की नसबंदी करने लगे, जबकि हकीकत यह है कि उनको चिकित्सा के क्षेत्र की एबीसीडी तक नहीं मालूम। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सब जगह यह प्रचार कर रखा है कि दुनिया में भारत का डंका बज रहा है, लेकिन आंवला में भाजपा सांसद ने विनाश का डंका बजाया। 

चुनावी भ्रमण में उनके साथ आंवला लोकसभा प्रभारी शुभलेश यादव, सपा जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप, पूर्व मंत्री और बहेड़ी विधायक अताउर रहमान, रमेश यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख आदेश यादव गुड्डू, जुल्फिकार अली बिट्टू, वरिष्ठ सपा नेता सूरज यादव, सत्येंद्र श्रीवास्तव, भुवनेश प्रधान, विनोद यादव, पप्पू मौर्य, प्रज्ञा रतन, खेमपाल मौर्य, डॉ. विशाल यादव, देवेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़- Bareilly News: इलाज कराने को कहा तो पति ने पीटकर घर से निकाला, नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

 

 

संबंधित समाचार