Kanpur: बाइक सवार बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़; एक बदमाश को लगी पैर में गोली, दूसरा भागने में रहा कामयाब
कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता बम्बा क्षेत्र में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरा बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
नौबस्ता बम्बा क्षेत्र में पुलिस की चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर तमंचे से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा।
डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान नौबस्ता के गोवर्धनपुरवा निवासी राजेंद्र के रूप में हुई है। कार्रवाई में पुलिस ने बदमाश से 315 बोर का तमंचा और तीन कारतूस बरामद की।
यह भी पढ़ें- Kanpur: सपा विधायक इरफान सोलंकी को करना होगा और इंतजार; आगजनी मामले में आज नहीं आ सका फैसला
