पीलीभीत: कोतवाली में शहीद की बेटी और महिला दरोगा में मारपीट, जानिए पूरा मामला 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पूरनपुर/पीलीभीत, अमृत विचार। कोतवाली परिसर में महिला दरोगा और कारगिल शहीद की बेटी के बीच मारपीट हो गई। दोनों एक दूसरे से मारपीट करते रहे। अन्य पुलिसकर्मियों ने बमुश्किल बीच बचाव कराया। महिला दरोगा ने सरकारी काम में बाधा, गला दबाकर हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। जबकि शहीद की बेटी ने रिश्वत और मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि नगर की आशोक कॉलोनी की रहने वाली पलविंदर कौर कारगिल युद्ध में शहीद हुए सुरेंद्र सिंह लवाना की बेटी हैं। ससुराल से विवाद होने पर पलविंदर कौर ने पति सहित ससुराल पक्ष पर करीब दो माह पूर्व दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दोनों पक्षों में समझौता होने पर पुलिस ने मुकदमें में फाइनल रिपोर्ट लगा दी। विवेचना महिला उपनिरीक्षक अुनराधा वर्मा ने की थी। 

मंगलवार को पलविंदर कौर फाइनल रिपोर्ट लेने के लिए कोतवाली पहुंची। दरोगा अनुराधा वर्मा महिला हेल्प डेस्क में बैठी हुईं थीं। उन्होने फाइनल रिपोर्ट की प्रतिलिपि कोर्ट से लेने की बात कह दी। इसी के बाद पलविंदर कौर और महिला दरोगा अनुराधा वर्मा में नोकझोंक होने लगी। मामला हाथापाई तक पहुंच गया। शोर शराबा होने पर कोतवाली में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव कराया। मारपीट में पलविंदर और अनुराधा वर्मा दोनों घायल हो गईं। 

महिला दरोगा अनुराधा ने पलविंदर कौर के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। इसमें गला दबाकर हत्या का प्रयास करने, लोकसेवक के साथ मारपीट करने, सरकारी काम में बाधा डालने सहित कई गंभीर आरोप लगाए। सीओ आलोक सिंह को भी अवगत कराया। पुलिस ने दारोगा का मेडिकल कराया। उधर, पलविंदर कौर का आरोप है कि एफआर लेने दरोगा के पास गई तो रिश्वत मांगी गई। रिश्वत देने से मना किया तो मारपीट की गई है। हालांकि घटना के बाद पुलिस ने आनन फानन में फाइनल रिपोर्ट की कॉपी पलविंदर कौर को दे दी।

कोतवाली में घुसकर महिला दरोगा के साथ मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। दूसरी ओर से तहरीर मिलने पर जांच कराई जाएगी - संजीव कुमार शुक्ला, कोतवाल पूरनपुर।

ये भी पढे़ं- Pilibhit: मस्जिद में बिना अनुमति लाउडस्पीकर बजाने पर दूसरे पक्ष ने किया ऐतराज, एएसपी-सीओ फोर्स के साथ पहुंचे और निपटाया विवाद

संबंधित समाचार