Pilibhit: मस्जिद में बिना अनुमति लाउडस्पीकर बजाने पर दूसरे पक्ष ने किया ऐतराज, एएसपी-सीओ फोर्स के साथ पहुंचे और निपटाया विवाद

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। त्योहारों और आचार संहिता के बीच शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बंदोबस्त में पुलिस प्रशासन जुटा हुआ है। इसी बीच शहर के मोहल्ला तुलाराम बजरिया स्थित एक धार्मिक स्थल में लाउड स्पीकर का प्रयोग किए जाने पर दो पक्ष आमने -सामने आ आए। बिना अनुमति लाउडस्पीकर का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध कर दिया। तनाव के हालात बनने लगे। 

इसकी सूचना मिलने पर सीओ सिटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सख्ती कर मामला शांत कराया गया।  शांति बनाए रखने की अपील करते हुए पैदल गश्त भी की गई।  हालांकि मामले में किसी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। 

इन दिनों रमजान माह चल रहा है। होली नजदीक है।  लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता भी लागू की जा चुकी है।ऐसे में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसी बीच सोमवार रात मोहल्ला तुलाराम बजरिया में धार्मिक स्थल में किए जा रहे लाउड स्पीकर के प्रयोग को लेकर तनाव के हालात बन गए।  

बताते हैं कि यहां पर स्थित एक इबादतगाह में सोमवार की रात तरावीह की नमाज हो रही थी। इस दौरान दूसरे पक्ष का आरोप था कि उसमें बिना अनुमति के लाउड स्पीकर का प्रयोग किया जाने लगा।  कुछ ही देर में दूसरे पक्ष से लोग जमा हुए और विरोध करना शुरू कर दिया। मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। 

कुछ ही देर में सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी, इंस्पेक्टर सुनगढ़ी पवन कुमार पांडेय, कोतवाल नरेश त्यागी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों से वार्ता कर मामले की जानकारी की गई। लाउडस्पीकर प्रयोग करने की अनुमति मांगी गई लेकिन मौजूदा लोग अनुमति नहीं दिखा सके। चूंकि मामला दो समुदायों से जुडा़ था तो रात को ही अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया भी पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। गजरौला, न्यूरिया से भी पुलिस बल बुला लिया गया। 

बिना अनुमति लाउड स्पीकर का प्रयोग न करने की बात कहकर मामला शांत कराया गया। इसके बाद फोर्स के साथ अधिकारियों ने शहर में मिश्रित आबादी क्षेत्र में पैदल गश्त भी की। सड़क पर कुछ जगह अनावश्यक लोग खड़े दिखाई दिए तो उन्हें भी घर भेज दिया गया। तनाव को देखते हुए थाना पुलिस को निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए।  

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर गए थे।  दोनों पक्षों के लोगों से बातचीत की गई है। पुलिस बल को निगरानी के लिए लगा दिया गया है। बिना लाउडस्पीकर नहीं बजने दिया जाएगा। दूसरों के घरों के बाहर खड़ा न करने के लिए भी निर्देशित कर दिया गया है।- दीपक चतुर्वेदी, सीओ सिटी 

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: उम्मीदों पर फिरा पानी, आचार संहिता से थमी मेडिकल कॉलेज की रफ्तार, जानिए पूरा मामला

 

संबंधित समाचार