रुद्रपुर: पांच साल में 150 रुपये प्रति कुंतल बढ़ी गेहूं की एमएसपी

रुद्रपुर: पांच साल में 150 रुपये प्रति कुंतल बढ़ी गेहूं की एमएसपी

रुद्रपुर, अमृत विचार। पिछले पांच साल में पहली बार सरकार ने किसानों के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2275 रुपये प्रति कुंतल तय किया है। इससे किसानों को प्रति कुंतल 150 रुपये का लाभ होगा। वहीं इस बार बढ़े न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कई किसानों ने नाराजगी जताई है। 

बता दें कि ऊधमसिंह नगर में करीब एक लाख हेक्टेयर में गेहूं की खेती होती है। इस खेती से करीब एक लाख 29 हजार किसान जुड़े हुए हैं। वहीं किसानों को इस गेहूं खरीद सत्र में न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति कुंतल दिया जा रहा है, जो विगत वर्ष की तुलना में 150 रुपये प्रति कुंतल अधिक है। विगत वर्षों की बात करें तो किसानों को वर्ष 2019 में न्यूनतम समर्थन मूल्य 1840 रुपये प्रति कुंतल, वर्ष 2020 में 1860 रुपया, 2021 में 1925 रुपया, वर्ष 2022 में 2015 रुपये और 2023 में न्यूनतम समर्थन मूल्य 2125 रुपया प्रति कुंतल मिला था।

हालांकि इस न्यूनतम समर्थन मूल्य से किसानों में नाराजगी है। किसान नेता विक्रमजीत सिंह विर्क का कहना कि मध्य प्रदेश में सरकार किसानों को 2700 रुपये न्यूनतम समर्थन मूल्य दे रही है। जो यहां के न्यूनतम समर्थन मूल्य से काफी अधिक है। उन्होंने कहा कि कम से कम किसानों को 2400 रुपया न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाना चाहिए। तभी किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

इस बार किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन 2275 रुपया प्रति कुंतल रखा गया है। यह विगत वर्ष की तुलना में 150 रुपये अधिक है। इस बार सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य में जो वृद्धि की है उससे किसानों को काफी फायदा होगा।
- अशोक कुमार, डिप्टी आरएमओ, कुमाऊं