Kanpur: स्पेशल कोच के बाथरूम में घुसते ही सफाईकर्मी ने देखा कुछ ऐसा...निकल पड़ी चीख, जानें पूरा मामला
कानपुर, अमृत विचार। टाटमिल स्थित न्यू कोचिंग कांप्लेक्स में ट्रेन वाशिंग के दौरान बाथरूम में नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया। जीआरपी, आरपीएफ व रेलवे मेडिकल टीम पहुंची और जांच-पड़ताल की। जीआरपी सीसीटीवी फुटेज से जानकारी जुटा रही है।
लोकमान्य तिलक टर्मिनल (एलटीटी) जाने वाली 04151 स्पेशल ट्रेन के स्पेशल कोच की शुक्रवार को न्यू कोचिंग काम्प्लेक्स के परिसर में धुलाई हो रही थी। तभी कोच बी-वन के बाथरूम के डग में सफाई के दौरान नवजात का शव मिला। जीआरपी, आरपीएफ व रेलवे की मेडिकल टीम मौके पर पहुंची। मुश्किल से बाथरूम के कबोर्ड के डग में फंसे नवजात के शव को बाहर निकाला गया।
बता दें यह रेक गुरुवार की रात जीएमसी से सफाई के लिए न्यू कोचिंग कांप्लेक्स लाया गया था। रेल अधिकारियों के अनुसार सप्ताह भर में दो रुट पर यह रेक चलता है। यह रेक 19 मार्च को अहमदाबाद से 01906 स्पेशल बनकर 20 मार्च को सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म सात पर आया था। खाली होने के बाद इसे जीएमसी भेज दिया गया। वहां से शुक्रवार दोपहर 3.25 बजे सेंट्रल से 04151 एलटीटी स्पेशल बनकर जाना था।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यह पता लगाया जा रहा है कि नवजात शिशु को डिलीवरी के दौरान मौत होने पर कोच के बाथरूम में फेंक दिया गया है या फिर ट्रेन के खड़े होने पर किसी ने बाहर से लाकर इसमें फेंका है। जीआरपी इंस्पेक्टर अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
