Unnao News: पुलिसकर्मियों से घूस मांगने का आरोप: सोशल मीडिया पर पत्र हुआ वायरल, पढ़ें पूरी खबर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

उन्नाव, अमृत विचार। पुलिस कर्मियों से एरियर के नाम पर विभाग के कुछ कर्मियों पर धन उगाही किए जाने के आरोप लगे हैं। सन-2019 बैच के सिपाहियों का आईजी रेंज को लिखा गुमनाम का पत्र सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम ऐसे किसी वायरल पत्र की पुष्टि नहीं करता है। 

बता दें, उन्नाव जिले में तैनात सभी सन-2019 बैच के सिपाहियों की ओर से लिखा पत्र सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है। आईजी रेंज लखनऊ को संबोधित पत्र में एरियर भुगतान को लेकर सभी से एक-एक हजार रुपए की रिश्वत मांगे जाने की बात लिखी है। आरोप विभाग की आंकिक शाखा में तैनात पुलिस कर्मियों पर है। 

चर्चा है कि सुविधा शुल्क देने वालों को धनराशि उनके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है और जो इसे देने से इंकार करते हैं उन्हें जुलाई या अगस्त माह के लिए टाल दिया जाता है। फिलहाल पत्र की सत्यता को लेकर संशय जताए गए हैं। 

लेकिन, सूत्र बताते हैं कि पत्र वायरल होने के बाद विभाग में हलचल मची हुई है और गोपनीय जांच भी शुरू हो सकती है। हालांकि यह केवल पुलिस विभाग में नहीं बल्कि सभी विभागों के लेखा अनुभाग में पावकों के भुगतान के लिए सुविधा शुल्क का चलन आम बात है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: ऑटो में सवारी बैठाकर करते थे लूटपाट; जांच में ऑटो नंबर मिला गलत, इस तरह पकड़े गए तीनों शातिर बदमाश

संबंधित समाचार