Kanpur: ऑटो में सवारी बैठाकर करते थे लूटपाट; जांच में ऑटो नंबर मिला गलत, इस तरह पकड़े गए तीनों शातिर बदमाश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ पुलिस ने ऑटो में सवारी बैठाकर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने तीन दिन पूर्व आईटीआई छात्र से लूट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। 
महाराजपुर, डोमनपुर गांव निवासी सोमनाथ शुक्ला आईटीआई छात्र है। सोमनाथ रोज ऑटो-टैंपो से पांडु नगर स्थित कॉलेज जाते हैं। बीते मंगलवार सुबह वह बस से टाटमिल तक आए। 

यहां से वह रावतपुर की तरफ जाने वाले ऑटो में बैठे, जिसमें दो सवारियां पहले से मौजूद थीं। पीड़ित ने बताया था कि ऑटो जैसे ही जरीबचौकी पहुंची, तभी उसमें सवार दो युवकों ने चालक के साथ मिलकर उसका मोबाइल लूट लिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पीड़ित ने सीसामऊ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि जानकारी करने पर ऑटो का नंबर गलत पाया गया था। जिस पर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, जिसके बाद घटना की पुष्टि हुई। डीसीपी सेंट्रल की सर्विलांस टीम और सीसामऊ पुलिस ने फुटेज के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम चकेरी सफीपुर निवासी पिन्टू तिवारी, कैंट निवासी अजय कुमार और आनंद कुमार बताया। 

पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए चार मोबाइल, चाकू व ऑटो बरामद किया। डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि आरोपी अजय कुमार जाजमऊ निवासी एक युवक का ऑटो किराये पर चलाता है। आरोपी अकेली बैठी सवारियों को निशाना बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। डीसीपी ने बताया कि आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Farrukhabad News: उड़नदस्ते की टीम को चेकिंग के दौरान गाड़ी से मिले लाखों रुपये; पूछताछ में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार