बरेली: डीप फ्रीजर बंद हो गया तो लाखों की वैक्सीन हो जाएगी खराब

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। तीन सौ बेड अस्पताल में अव्यवस्थाएं हावी हैं। यहां बच्चों का टीकाकरण लंबे समय से किया जा रहा है, लेकिन वैक्सीन रखने के लिए सिर्फ एक ही डीप फ्रीजर है। अगर किसी कारणवश डीप फ्रीजर में खराबी आ जाती है तो लाखों रुपये की वैक्सीन खराब हो सकती है।

अगर बिजली लंबे समय के लिए चली जाए तो जनरेटर न होने से सप्लाई बाधित रहेगी। वहीं, वैक्सीन को बचाने के लिए आइस पैक भी विभाग की ओर से नहीं भेजे जा रहे हैं। कक्ष प्रभारी ने कई बार पत्र भेजकर आइस पैक की मांग की, लेकिन अफसरों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

ये भी  पढ़ें-बरेली जंक्शन पर महिला अफीम के साथ गिरफ्तार

संबंधित समाचार