बहराइच में प्राइवेट बस स्टैंड के पास मिला युवक का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। शहर के झिंगहाघाट स्थित प्राइवेट बस स्टैंड के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। रामगांव अंतर्गत झिंगहा घाट बस स्टैंड के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी मच गई। आसपास के लोगों द्वारा सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए सब 72 घंटे के लिए मर्चरी में रखवा दिया। पुलिस जांच में जुट गई है। 

प्रभारी निरीक्षक शशि कुमार राणा ने बताया कि बस यूनियन के अध्यक्ष मतीउल्ला की तहरीर पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी मृतक की पहचान नहीं हुई है। उसकी उम्र 25 वर्ष के आसपास है।

ये भी पढ़ें -रामपुर में भीषण सड़क हादसा, खनन से भरे डंपर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को रौंदा...तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत

संबंधित समाचार