शाहजहांपुर: बस की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, पति घायल...गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
कलान, अमृत विचार: बदायूं-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर रविवार पूर्वाहन करीब 11:30 बजे प्राइवेट बस ने जखिया गांव के पास बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति घायल हो गया। घटना के कुछ ही देर बाद गुस्साए लोग ईट-पत्थर लाठी डंडा लेकर स्टेट हाईवे पर पहुंच गए और जाम लगा दिया।
गुस्साए लोगों ने शव को भी उठने नहीं दिया। उत्तेजित लोग चालक पर कार्रवाई व मुआवजे की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने पर मौके पर एसडीएम और कई थानों का पुलिस फोर्स भी पहुंच गया। रिपोर्ट दर्ज होने व चालक की गिरफ्तारी के आश्वासन पर दो घंटे बाद बमुश्किल जाम खुला। मामले की नेकसू वर्मा के चचेरे भाई महेश वर्मा ने प्राइवेट बस के चालक के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बस को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को हिरासत में ले लिया है।
कलान थाना क्षेत्र के गांव नानकपुर निवासी नेकसू वर्मा अपनी पत्नी श्रीदेवी उर्फ गुड्डी के साथ बाइक से कलान बाजार में होली पर सामान की खरीददारी करने आए थे। कलान से बदायूं-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे से होते हुए गांव लौट रहे थे। बाइक पूर्वाहन करीब 11:30 बजे जखिया गांव के पास पहुंची, तभी प्राइवेट बस ने बाइक को टक्कर मार कर कुचल दिया।
बाइक सवार श्रीदेवी उर्फ गुड्डी का शव करीब 50 मीटर सड़क पर रगड़ता हुआ चला गया। इस हादसे में नेकसू घायल हो गया। वहीं पीआरबी पुलिस 112 ने पीछा कर बाराकलां के पास बस को कब्जे में लेने के साथ ही उसके चालक को पकड़ लिया। चालक को वाराकला पुलिस की सुपुर्दगी में देकर घटना स्थल पर पहुंच गई, लेकिन इसी दौरान किसी ने अफवाह फैला दी कि इलाज को ले जाते समय एंबुलेंस में ही घायल नेकसू की भी मौत हो गई।
इसी को सुनते ही नानकपुर, जखिया, चांदपुर, गोकुल नगला आदि गांव के लोग उत्तेजित हो गए और उन्होंने बदायूं- फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर जहां मृतका श्रीदेवी उर्फ गुड्डी का शव रखा था, वहां जाम लगा दिया और पुलिस को शव का पंचनामा भरने के लिए शव उठाने तक नहीं दिया। यहां तक पुलिस ने जब मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए उठाना चाहा तो ग्रामीण उत्तेजित हो गए और हाथों में ईट-पत्थर लाठी डंडा लेकर आ गए।
इस पर पुलिस के हाथ-पैर फूल गए। ग्रामीणों से पुलिस की नोक झोंक भी हुई, तब कहीं दो घंटा बाद काफी मशक्कत के बाद मृतका के शव को पुलिस की गाड़ी से पहुंचा। इसी दौरान मिर्जापुर थाना प्रभारी विनोद तोमर, परौर थाना अध्यक्ष सोनी शुक्ला एवं उप जिला अधिकारी महेश कुमार कैथल भी घटनास्थल पर पहुंच गए, तब कहीं जाम खुल सका। मामले की नेकसू वर्मा के चचेरे भाई महेश वर्मा ने प्राइवेट बस के चालक के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
प्राइवेट बस की चपेट में आकर बाइक सवार महिला की मौत हो गई है और उसके पति की हालत गंभीर है। मामले में पति के चचेरे भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बस को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है---प्रभाष चंद्र, थानाध्यक्ष, कलान।
पह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: बिना वेतन कैसे मनाएं होली, गोपालकों ने किया प्रदर्शन
