बरेली: होली के रंग में सराबोर होने को शहर तैयार, पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। देश भर में रंगों के उत्सव होली का उत्साह देखने को मिल रहा है। जिसके चलते बाजार गुलजार हैं और जगह-जगह होलिका दहन की तैयारियां पूरी कर ली गईं है। वहीं रमजान माह और होली के त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है। जिसको लेकर शहर में फोर्स के साथ अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं।

बता दें, इस बार होलिका दहन आज यानी 24 मार्च को है, जबकि 25 मार्च को रंग खेला जाएगा। जिसको लेकर शहर में जगह-जगह होलिका दहन की तैयारियां की गई हैं, जहां डीजे पर आज पूरे दिन हुरियारे गानों पर झूमते रहे। इसके अलावा बाजारों में रंग-गुलाल और गन्ना-जौटा के साथ ही कपड़ों और कचरी-पापड़ की जमकर खरीदारी हो रही है। दुकानदारों का कहना है कि इस बार पिछले साल की तुलना में महंगाई कम है, इसलिए उनके सामान की बिक्री भी अच्छी हो रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली: ऐतिहासिक 'राम बारात' में हुरियारों ने बरसाए रंग, DJ पर झूमे शहरवासी

संबंधित समाचार