गोंडा: नदी में उतराता मिला युवक का शव, होली के दिन से था लापता
परसपुर/ गोंडा, अमृत विचार। परसपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत मनिहारी घाट पर बुधवार की सुबह एक युवक का शव उतराता मिला। नदी में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान सरैया ग्राम पंचायत के अघेरवा निवासी राम सवेरे के बेटे बाबू के रूप मे हुई है। बाबू होली के दिन घर से निकला था और लापता हो गया था। परिवार के लोगों ने मंगलवार को ही उनकी गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।
फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। मृतक के पिता ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी यह सब कैसे हुआ यह जानकारी नहीं है। बाबू की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा है।
ये भी पढ़ें -गोंडा: रेलवे ट्रैक के किनारे मिला युवक का शव, हत्या की जताई आशंका
