Kanpur: दो मौसेरे भाइयों की हत्या...चचेरा भाई और उनका बेटा गिरफ्तार, परिजनों ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में दिया धरना

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में पुलिस आयुक्त कार्यालय में परिजनों ने धरना प्रदर्शन किया

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के थाना सेन पश्चिम थानाक्षेत्र के कसिगंवा गांव में बीते दिनों दो मौसेरे भाइयों को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाकर फूंक दिया गया था। मामले में पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई और उनके बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की कार्रवाई से अंसुतष्ट परिजन और ग्रामीण बुधवार को पुलिस आयुक्त मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने धरना प्रदर्शन कर न्याय की गुहार लगाई। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की। उनकी भी जल्द गिरफ्तारी की जाएं। परिजनों का कहना है कि पुलिस दो आरोपियों को पकड़ कर अन्य आरोपियों को बचा रही है जब तक उनको न्याय नहीं मिलेगा तब तक वह कमिश्नर मुख्यालय पर धरने पर बैठे रहेंगे।

ये था मामला

कसिगवां गांव निवासी 23 वर्षीय अनिल कुमार के माता और पिता का बचपन में निधन हो गया था। उसके बाद से अनिल मध्यप्रदेश में नाना नानी के यहां रहने लगा था। जब वह 16 वर्ष का हुआ तो रिश्तेदारों के कहने पर वह वापस अपने गांव आया यहां अपने घर पर अकेले रहने लगा था। यहां वह गैस एजेंसी में सिलेंडर सप्लाई का काम करने लगा। अकेले रहने की वजह से उसकी मौसी गौरा का बेटा 21 वर्षीय राज भी उसके साथ ही सोने लगा था। राज के पिता प्रेम कुमार ने बताया कि अनिल ने सालभर पहले रिश्तेदार की बेटी से प्रेम विवाह कर लिया था, लेकिन बाद में दोनों परिवार की सहमति पर 24 अप्रैल को सार्वजनिक रूप से विवाह होना था। बुधवार को कार्ड बांटने जाना था। मंगलवार रात अनिल और राज कमरे में एक ही चारपाई पर दोनों लेटे थे। देर रात करीब दो बजे ताऊ ने धुआं निकलते देखा तो चीख-पुकार मच गई। मौके पर थाने का फोर्स व दमकल पहुंची और आग बुझाई पर दोनों के शव काफी जल जाने से मृत्यु हो गई थी। ताऊ व मौसी का परिवार ने पेट्रोल डालकर जलाने का आरोप लगाया है। वहीं, एक मोटरसाइकिल भी पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

ये भी पढ़ें- Kanpur: BJP प्रत्याशी रमेश अवस्थी के स्वागत में भाजपा ने दिखाई ताकत...रोड शो से पचौरी और महाना गुट दिखे नदारद

संबंधित समाचार