नितिन मेनन लगातार पांचवें साल आईसीसी एलीट पैनल के अंपायर बने रहेंगे, ब्रॉड एलीट रेफरी पैनल से बाहर 

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

दुबई। भारत के नितिन मेनन लगातार पांचवीं बार अंपायरों के आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) एलीट पैनल में शामिल हुए जबकि बांग्लादेश के शरफुद्दौला इब्ने शाहिद इस सूची में जगह बनाने वाले अपने देश के पहले अंपायर बने। इंदौर के मेनन 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान में एलीट पैनल में शामिल हुए थे। वह गुरुवार को  2024-25 सत्र के लिए जारी आईसीसी की 12-सदस्यीय अंपायरों की सूची में एकमात्र भारतीय बने हुए हैं।

एस रवि और पूर्व स्पिनर एस वेंकटराघवन के बाद एलीट पैनल का हिस्सा बनने वाले वह केवल तीसरे भारतीय हैं। रवि ने 33 जबकि वेंकटराघवन ने 73 टेस्ट में मैदानी अंपायर की भूमिका निभाई हैं। मेनन 23 टेस्ट, 58 वनडे और 41 टी20 (कुल मिलाकर 122 मैच) में मैदानी अंपायर रहे हैं। 

उम्मीद है कि वह अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप के दौरान वेंकटराघवन के 125 मैचों में अंपायरिंग करने के भारतीय रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे। मेनन ने पिछले साल एशेज में अंपायरिंग करने का अपना सपना भी साकार किया था।  

संन्यास ले चुके मराइस इरास्मस की जगह बांग्लादेश के शारफुद्दौला को आईसीसी अंतरराष्ट्रीय अंपायर पैनल से पदोन्नत किया गया है। शारफुद्दौला 2006 से अंतरराष्ट्रीय पैनल में हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जनवरी 2010 में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच वनडे मैच से अंपायरिंग पदार्पण किया था। वह अब तक 10 टेस्ट, 63 वनडे और 44 टी20 अंतरराष्ट्रीय में मैदानी अंपायर की भूमिका निभा चुके है। उन्होंने 13 महिला एकदिवसीय और 28 टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी मैदान अंपायर के तौर पर अपनी सेवांए दी है। 

उन्होंने इस सूची में शामिल होने के बाद कहा, आईसीसी एलीट पैनल में नामित होना एक बड़ा सम्मान है। पैनल में अपने देश से पहला होना इसे और विशेष बनाता है। मुझ पर दिखाए गए भरोसे को सही ठहराने के लिए मैं उत्सुक हूं। मेरे पास काफी अनुभव है और अधिक चुनौतीपूर्ण कार्यों के लिए तैयार हूं।’’ मैच रेफरी के आईसीसी एलीट पैनल को सात सदस्यों से घटाकर छह कर दिया गया है। इस पैनल में क्रिस ब्रॉड को 2024-25 के लिए शामिल नहीं किया गया है। ब्रॉड 2003 से पैनल में थे। उन्होंने 123 टेस्ट, 361 वनडे और 135 टी20 के साथ-साथ 15 महिला टी20 में रेफरी की भूमिका निभाई है।

 आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा, क्रिस ब्रॉड कई वर्षों से एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के एक अहम सदस्य रहे हैं और उन्होंने अपनी भूमिका उत्कृष्टता के साथ निभाई है। एमिरेट्स

आईसीसी एलीट पैनल मैच रेफरी: डेविड बून (ऑस्ट्रेलिया), जेफ क्रो (न्यूजीलैंड), रंजन मदुगले (श्रीलंका), एंड्रयू पायक्रॉफ्ट (जिम्बाब्वे), रिची रिचर्डसन (वेस्टइंडीज), जवागल श्रीनाथ (भारत)।

एमिरेट्स आईसीसी एलीट अंपायर पैनल: कुमार धर्मसेना (श्रीलंका), क्रिस्टोफर गैफनी (न्यूजीलैंड), माइकल गफ (इंग्लैंड), एड्रियन होल्डस्टॉक (दक्षिण अफ्रीका), रिचर्ड इलिंगवर्थ (इंग्लैंड), रिचर्ड केटलबोरो (इंग्लैंड), नितिन मेनन (भारत)), अहसान रजा (पाकिस्तान), पॉल रीफेल (ऑस्ट्रेलिया), शरफद्दौला इब्ने शाहिद (बांग्लादेश), रॉड टकर (ऑस्ट्रेलिया), जोएल विल्सन (वेस्टइंडीज)। 

ये भी पढ़ें: IPL 2024 : सूर्यकुमार को फिट होने में कुछ और दिन का लग सकता है समय, मुंबई इंडियंस की तरफ से करेंगे वापसी

संबंधित समाचार