बहराइच: अब उधारी के बुलडोजर से नहीं होगी अतिक्रमण पर कार्रवाई, जरवल नगर पंचायत को मिला अपना निजी जेसीबी

बहराइच: अब उधारी के बुलडोजर से नहीं होगी अतिक्रमण पर कार्रवाई, जरवल नगर पंचायत को मिला अपना निजी जेसीबी

जरवल, बहराइच, अमृत विचार। जरवल नगर पंचायत को अपना निजी जेसीबी मिल गया है। अब इसी वाहन से कूड़ा उठान के साथ अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाई होगी। जरवल नगर पंचायत को शासन की ओर से जेसीबी उपलब्ध कराई गई है। 

गुरुवार को जरवल मे नई जेसीबी का चेयरमैन तस्लीम बानो व अधिशाषी अधिकारी खुशबू यादव ने फीता काट कर उद्घाटन किया। इसके बाद हरी झंडी दिखा कर उसे रवाना किया। 

उन्होंने बताया कि निकाय की आय बढ़ाने के लिए नई जे सी बी मंगवाया गया है। इसके आ जाने से निकाय की आय तो बढ़ेगी ही साथ ही जल्द जो लोग काफी समय से स्थाई तौर पर निकाय की जलमग्न खादगढ्ढा व खलिहान पर अवैध तरीके से कुंडरी मारे बैठे है जल्द ही ये बुल्डोजर गरजेगा।

समय से पहले सरकारी जमीन पर जो लोग कब्जा किए हैं हटवा ले यही उन लोगो के लिए बेहतर है, नहीं तो उनके ऊपर विधिक कार्रवाई की जायेगी, जिसके जिम्मेदार अवैध कब्जा धारक होंगे।

यह भी पढ़ें: गोंडा: तेज रफ्तार एसयूवी ने साइकिल सवार को रौंदा, मौत, परिवार में कोहराम